नरसिंहपुर में चीचली में जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार: 4 लाख की संपत्ति जब्त, कार और बाइक समेत नकदी बरामद – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में चीचली में जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार:  4 लाख की संपत्ति जब्त, कार और बाइक समेत नकदी बरामद – Narsinghpur News



चीचली में जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार

नरसिंहपुर जिले की चीचली पुलिस ने मंगलवार देर रात चिकन मार्केट में छापेमारी कर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 4 लाख 1 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की।््ैिैि

.

पकड़े गए आरोपियों में इस्लाम शाह (38), पीरअली (24), एफाज खान (28), आशिफ खान (27) और जाहिद खान (21) शामिल हैं। सभी आरोपी चीचली के रहने वाले हैं।

पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते और 6 हजार रुपए नगद बरामद किए। आशिफ खान की मारुति सुजुकी इग्निस कार की कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। एफाज खान और जाहिद खान की 95-95 हजार रुपए की मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।

थाना चीचली में आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई उनि संग्राम सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम में आरक्षक नेतराम, मोहित यादव, सुनील त्यागी, सत्य, राकेश और आनंद शामिल थे।



Source link