केंद्र सरकार द्वारा कई वस्तुओं और खाद्य सामग्री पर जीएसटी कम किए जाने के बाद नवरात्रि के गरबे में भी इसका असर देखने को मिला। उज्जैन के आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर में भूरेलाल फिरोजिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में युवतियों ने हाथों मे
.
फाउंडेशन के कपिल कटारिया ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार ने घरेलू सामान, कार, टीवी, बाइक सहित कई जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है। इससे आम जनता को महंगाई से राहत मिली है, लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘जीएसटी गरबा’ का आयोजन किया गया।
जीएसटी कम होने के संदेश देते हुए गरबा कर रहीं युवतियां।
300 फीट लंबी गुफा में विराजीं आठ माताएं
सांसद अनिल फिरोजिया के मार्गदर्शन में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहां वैष्णोदेवी की तर्ज पर करीब 300 फीट लंबी गुफा बनाई गई है, जिसमें 8 माताओं की विशेष झांकियां सजाई गई हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां माता की आराधना और गरबा का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। इन्हीं लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए जीएसटी गरबा आयोजित किया जा रहा है।