पशुओं को खिलाएं ये घास…बाल्टी भर-भरकर मिलेगा दूध, क्वालिटी भी बढ़ेगी

पशुओं को खिलाएं ये घास…बाल्टी भर-भरकर मिलेगा दूध, क्वालिटी भी बढ़ेगी


Last Updated:

Chhatarpur News: यह घास पानी की सतह पर आसानी से उग आती है. यह सस्ती और पौष्टिक वनस्पति है. किसान अगर इन दोनों घासों का उत्पादन कर नियमित रूप से अपने पशुओं को खिलाएंगे, तो निश्चित तौर पर दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार देखने को मिलेगा.

छतरपुर. अगर आपके पशु उम्मीद से कम दूध दे रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी घास के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खिलाकर आपके पशु बाल्टी भर-भरकर दूध देंगे. दरअसल किसान और पशुपालक भाई बरसीम, ज्वार, नेपियर और एजोला घास उगाकर अपने पशुओं की दूध की क्षमता बढ़ा सकते हैं. इससे उच्च गुणवत्ता का दूध भी मिलता है. मध्य प्रदेश के छतरपुर नौगांव कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ डॉक्टर कमलेश अहिरवार लोकल 18 को बताते हैं कि छतरपुर जिले में ज्यादातर पशुपालक अपने पशुओं के लिए दो ही घास उगाते आए हैं. इसमें पहली घास बरसीम होती है. इसे ठंड में लगाया जाता है. ठंड के मौसम में ही यह घास पशुओं को खिलाई जाती है. इसमें भी दूसरे घास की तरह प्रोटीन होता है. इसके साथ ही गर्मियों में ज्वार नाम की घास उगाई जाती है. इसे गर्मी के मौसम में पशुओं को खिलाया जाता है. वहीं बारिश के मौसम में घास अपने आप उग आती है, तो पशुपालक इस मौसम में किसी भी तरह की घास नहीं उगाते हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में छतरपुर के किसान और पशुपालक भाइयों को कुछ ऐसी घास भी उगानी चाहिए, जिससे पशुओं का दूध तो बढ़ता ही है, साथ में दूध की गुणवत्ता भी बढ़ती है.
नेपियर घास अच्छा विकल्प
उन्होंने कहा कि अगर हम नेपियर घास की बात करें, तो इस घास को ‘हरा सोना’ कहा जाता है. यह उच्च गुणवत्ता वाला चारा है. इससे दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है.

उगा सकते हैं एजोला घास
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा एक और घास किसान भाई उगा सकते हैं, जिसे एजोला कहते हैं. यह घास पानी की सतह पर आसानी से उग आती है. पानी की सतह पर उगने वाली यह घास सस्ती और पौष्टिक वनस्पति होती है. किसान यदि इन दोनों घासों का उत्पादन कर नियमित रूप से अपने पशुओं को खिलाएंगे, तो दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार देखने को मिलेगा.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पशुओं को खिलाएं ये घास…बाल्टी भर-भरकर मिलेगा दूध, क्वालिटी भी बढ़ेगी



Source link