प्राइवेट नौकरी: Magnon Group में क्लाइंट सर्विसिंग प्रोफेशनल्स की वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन नोएडा

प्राइवेट नौकरी:  Magnon Group में क्लाइंट सर्विसिंग प्रोफेशनल्स की वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन नोएडा


  • Hindi News
  • Career
  • Magnon Group Recruitment For Client Servicing Professionals, Opportunity For Graduates, Job Location Noida

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

Magnon Group ने क्लाइंट सर्विसिंग प्रोफेशनल्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को अकाउंट ग्रोथ, क्लाइंट सर्विसिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट करना होगा। कैंडिडेट को प्रिंट कैंपेन, ब्रॉशर, न्यूजलेटर और बैनर (मेनलाइन) में एक्सपीरियंस्ड होना चाहिए।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

  • मार्केटिंग, बिजनेस या उससे रिलेटेड फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस:

  • कैंडिडेट के पास 2 से 4 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स:

  • एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग प्रिंसिपल्स की स्ट्रॉन्ग अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए।
  • कम्युनिकेशन, नेगोशिएशन और इंटरपर्सनल स्किल्स होनी चाहिए।
  • एनालिटिकल माइंडसेट होना चाहिए।
  • डेटा को इंटरप्रेट करने और स्ट्रेटजिक रिकमेंडेशन देने की क्षमता होनी चाहिए।
  • रिजल्ट ड्रिवेन होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर:

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बिशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Magnon Group में 2 साल एक्सपीरियंस्ड क्लाइंट सर्विसिंग प्रोफेशनल्स की सालाना एवरेज सैलरी 6 लाख रुपए तक हो सकती है।

कैसे करें अप्लाई:

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को lakshay.kumar@omc.com पर अपना अपडेटेड CV मेल करना होगा।

कंपनी के बारे में:

  • Magnon Group, भारत में सबसे बड़ी फुल-सर्विस एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग कम्युनिकेशन कंपनियों में से एक है। यह मुख्य रूप से लोकलाइजेशन का काम करती है और ग्लोबल मीडिया ग्रुप, Omnicom Group का एक हिस्सा है। इसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है। इसमें 500 से ज्यादा प्रोफेशनल्स काम करते हैं।

—————————–

ये खबर भी पढ़ें…

प्राइवेट नौकरी: Amazon में कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स की वैकेंसी, इंग्लिश कम्युनिकेशन जरूरी, जॉब लोकेशन पुणे

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले कैंडिडेट्स को फोन कॉल, चैट और ईमेल के जरिए कस्टमर्स की क्वेरीज को रिजॉल्व करना होगा। ये एक वर्क फ्रॉम ऑफिस जॉब है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link