बस स्टॉप पर युवक को लगी झपकी, बाइक-कैश चुराया – Gwalior News

बस स्टॉप पर युवक को लगी झपकी, बाइक-कैश चुराया – Gwalior News


जीजा को रुपए देने जा रहे बाइक सवार युवक को अचानक चक्कर आ गए। युवक ने गाड़ी खड़ी की और सड़क किनारे बने बस स्टॉप पर बेंच पर लेट गया। आंख खुली तो उसकी बाइक, नगदी और मोबाइल गायब थे। मामला नदी गेट चौराहा क्षेत्र का है।

.

युवक की शिकायत पर इंदरगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। खल्लासीपुरा खटीक मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय रोहित रजक मुंबई में चाट का ठेला लगाता है। रोहित ग्वालियर अपनी बहन के घर नवदुर्गा उत्सव में शामिल होने आया है। 8 सितंबर की रात वह अपने जीजा को 10 हजार रुपए देने बाइक से निकला था। रास्ते में अचानक चक्कर आने से उसने बाइक किनारे खड़ी की और बस स्टॉप पर बने बेंच पर लेट गया। दो घंटे बाद जब रोहित की आंख खुली तो बाइक, रुपए और मोबाइल तीनों गायब थे। इसके बाद रोहित ने जीजा के साथ इंदरगंज थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।



Source link