बिजासन माता की सीढ़ियो के पास मिला शव: सीमेंट के ब्लॉक मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी – Indore News

बिजासन माता की सीढ़ियो के पास मिला शव:  सीमेंट के ब्लॉक मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी – Indore News



इंदौर के बिजासन माता मंदिर की सीढ़ियों पर मंगलवार रात एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक की पहचान दीपक पुत्र मोहनलाल किरण, निवासी सिद्धार्थ नगर के रूप में हु

.

एरोड्रम पुलिस के अनुसार, घटना रात लगभग 12 बजे की है। सूचना मिली थी कि मंदिर की सीढ़ियों वाले मार्ग पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले और पास ही एक भारी सीमेंट का ब्लॉक भी पड़ा था, जिससे उस पर हमला किया गया था।

रोज दर्शन करने आता था दीपक

पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक प्रतिदिन रात को काम से लौटते समय मंदिर की सीढ़ियों पर रुककर दर्शन करता था और फिर घर जाता था। मंगलवार रात भी वह दर्शन के लिए रुका था, लेकिन सीढ़ियों से लगभग 50 मीटर की दूरी पर उसे अज्ञात व्यक्ति ने सीमेंट के ब्लॉक से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

रात में ही पुलिस ने दीपक के परिवार से संपर्क किया। उसकी पत्नी घर पर ही मिली, जिससे अधिकारियों ने पूछताछ की। पत्नी ने बताया कि दीपक आमतौर पर रात 10 बजे तक घर आ जाता था, लेकिन उस रात उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। दीपक का मोबाइल मौके पर ही मिला है।

पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्यारे तक पहुंचा जा सके। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।



Source link