भारत को कोई भी हरा सकता है …बांग्लादेश ने टीम इंडिया छेड़ने की कर दी गलती

भारत को कोई भी हरा सकता है …बांग्लादेश ने टीम इंडिया छेड़ने की कर दी गलती


Last Updated:

Ind vs Ban, Asia cup: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप सुपर 4 में आज शाम मुकाबला होगा. मैच से पहले बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस ने भारत को लेकर बयान दिया है.

बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस ने भारतीय टीम को लेकर दिया बयान
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप सुपर 4 में आज शाम टक्कर होगी. दोनों ही टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है और आज जो जीतेगा वो अपनी जगह फाइनल में बनाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले बांग्लादेश के मुख्य कोच फिल सिमंस ने एक धमकी भरा बयान भारतीय टीम के लिए दिया. बुधवार को उन्होंने कहा कि किसी भी टीम को स्टार-स्टडेड विरोधी टीम से डरने की जरुरत नहीं है.

सिमंस ने कहा, “हर टीम के पास भारत को हराने की क्षमता है. खेल उस दिन खेला जाता है. यह मायने नहीं रखता कि भारत ने पहले क्या किया है. यह मायने रखता है कि बुधवार को क्या होता है. यह मायने रखता है कि उन तीन और आधे घंटे के दौरान क्या होता है. हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और भारत की कमजोरी ढूंढने की कोशिश करेंगे. यही तरीका है जिससे हम मैच जीतते हैं.”

बांग्लादेश इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले सुपर फोर मैच में मिली मनोबल बढ़ाने वाली जीत के साथ आ रहा है. सिमंस चाहते हैं कि उनकी टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में माहौल का मजा ले. अपना पूरा फोकस भारत के खिलाफ मैच पर लगाए और चुनौती का मजा ले. उन्होंने कहा, “हर खेल, खासकर भारत के खिलाफ खेलों में एक हाइप होती है क्योंकि वे दुनिया की नंबर एक टी20 टीम हैं. हाइप होनी ही चाहिए. हम बस इस हाइप पर सवार होंगे. हम इस पल का आनंद लेंगे और खेल का मजा लेंगे.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

भारत को कोई भी हरा सकता है …बांग्लादेश ने टीम इंडिया छेड़ने की कर दी गलती



Source link