भैंस खेत में चरने आई तो मालिक को पीटा: 5 लोगों ने फरसे और डंडों से किया हमला, परिजन बोले- पहले भी कर चुके हैं मारपीट – Chhatarpur (MP) News

भैंस खेत में चरने आई तो मालिक को पीटा:  5 लोगों ने फरसे और डंडों से किया हमला, परिजन बोले- पहले भी कर चुके हैं मारपीट – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के पिपट थाना क्षेत्र के लखनगुवा में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मंगलवार को 25 वर्षीय राजन अहिरवार को पांच लोगों ने फरसे और डंडों से पीट दिया। घायल युवक को पहले बिजावर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

.

घटना का कारण पीड़ित की भैस का पड़ोसी रामदीन के खेत में चरने के लिए जाना बताया गया है। जब राजन ने रामदीन को भैंस को मारने से रोका, तो रामदीन ने अपने साथियों दीपक, संजू, परशुराम और मनीराम अहिरवार के साथ मिलकर राजन पर हमला कर दिया। हमले में राजन के सिर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं।

पहले भी तीन बार मारपीट की पीड़ित के परिवार का आरोप है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी आरोपी राजन के साथ तीन बार मारपीट कर चुके हैं। मूल विवाद जमीन को लेकर है। राजन के पिता बिंदा के अनुसार, उन्हें पट्टे पर मिली जमीन पर रामदीन ने अवैध कब्जा कर लिया है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पिपट थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने कहा कि वे मामले की जांच करेंगे।



Source link