मैहर के रामनगर में बुधवार को रोजगार मेले लगा। इसमें प्रदेश की 9 प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। इनमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, प्रतिभा सिंटेक्स, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और विंध्य ग्रुप शामिल थे।
.
साथ ही इसी सिक्योरिटी, ग्रेन्यूल ऑर्गेनिक दमोह, स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल, आर्य वेंचर कंपनी और एलआईसी ऑफ इंडिया अमरपाटन ने भी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
मेले में कुल 106 बेरोजगार युवाओं ने इंटरव्यू दिया। इनमें से 55 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों ने किया है। चयनित युवाओं को मंच पर ही जॉइनिंग लेटर प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की सफलता में जिला प्रबंधक रोजगार और स्किल्ड दिवाकर तिवारी, जनपद पंचायत रामनगर के सीईओ मुन्नीलाल प्रजापति का योगदान रहा। इसके अलावा बीएम अमित तिवारी, धीरेंद्र द्विवेदी, विनय पांडे, आदित्य द्विवेदी और एबीएम अखिलेश गौतम ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।
मेले का आयोजन मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और जिला पंचायत सतना/मैहर ने किया।

