रनबेली गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों का: सैकड़ों लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अमरण अनशन की दी चेतावनी – Seoni News

रनबेली गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों का:  सैकड़ों लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अमरण अनशन की दी चेतावनी – Seoni News


सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र के रनबेली गांव में अवैध शराब बिक्री के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। महिलाओं और पुरुषों ने कचहरी चौक से पैदल मार्च किया।

.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि गांव में सहसराम लोहार मुंगवानी शराब दुकान से अवैध शराब मंगवा रहा है। वह हाथभट्टी से महुआ की शराब भी बना रहा है। पंचायत ने गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई है। इसके बावजूद सहसराम लोहार ग्रामीणों को धमकी देता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सहसराम लोहार उन्हें गालियां देता है। वह मुंगवानी शराब दुकान के ठेकेदार के साथ मिलकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। शराब की लत के कारण गांव के बच्चे बिगड़ रहे हैं और माहौल खराब हो रहा है।

ग्रामीणों ने सहसराम लोहार और मुंगवानी शराब दुकान के ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अवैध शराब बिक्री नहीं रुकी तो वे अमरण अनशन पर बैठेंगे। ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के कार्यालय जाकर आबकारी अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है।



Source link