Last Updated:
वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में अब तक 41 छक्के मारे हैं. सबसे ज्यादा यूथ वनडे छक्के मारने के मामले में अब वो सबसे आगे निकल गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान उन्मुक्त चंद के 38 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ा. सूर्यवंशी इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं. पहले वनडे में 38 गेंदों की पारी के बाद सूर्यवंशी दूसरे मैच में फिफ्टी ठोकी. उन्होंने 68 गेंदों में 70 रन बनाए.
उन्मुक्त चंद ने 21 मैच खेलने के बाद 38 छक्के मारे थे जबकि सूर्यवंशी ने यह उपलब्धि सिर्फ 10 पारियों में हासिल की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 70 रन की पारी में छह छक्के मारे, इससे पहले कि कप्तान यश देशमुख ने आर्यन के शानदार कैच की बदौलत उन्हें आउट कर दिया. सूर्यवंशी ने युवा वनडे में 540 रन बनाए हैं, जिसमें से 26% रन बाउंड्री से आए हैं, जिसमें 41 छक्के शामिल हैं. भारतीयों में सूर्यवंशी और चंद के बाद यशस्वी जायसवाल 2018 से 2020 के बीच 27 मैचों में 30 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
बिहार के समस्तीपुर से आने वाले सूर्यवंशी ने पहले ही इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने मुंबई के खिलाफ महज 12 साल और 284 दिनों की उम्र में डेब्यू किया. वे टूर्नामेंट के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. सूर्यवंशी के नाम सबसे तेज युवा वनडे शतक का रिकॉर्ड है. 52 गेंदों में सेंचुरी जमाकर उन्होंने पाकिस्तान के कमरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ा था. सूर्यवंशी ने एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का भारतीय रिकॉर्ड भी बनाया जिसमें उन्होंने 10 छक्के मारे.
13 साल और 188 दिनों की उम्र में सूर्यवंशी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के 170 साल के इतिहास में सबसे युवा शतकवीर बन गए. उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले युवा टेस्ट में 58 गेंदों में शतक बनाकर युवा स्तर पर सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड भी बनाया.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें