Last Updated:
Vaibhav Suryanshi fifty vs Australia: वैभव सूर्यवंशी की इंडिया अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया में यूथ वनडे सीरीज जीत ली है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली इंडिया अंडर 19 टीम ने दूसरे वनडे मैच में मेजबानों को 51 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.वैभव ने इस मैच में 70 रन की पारी खेली.उन्होंने इस दौरान छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
इंडिया अंडर अंडर ने पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 300 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तापन आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ओपनिंग में उतरे. लेकिन म्हात्रे खाता खोले पवेलियन लौट गए.इसके बाद वैभव ने विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर पारी को संभाला.दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की. वैभव ने 68 गेंदों पर 5 चौकों और छह छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. वैभव ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में अर्धशतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने पहले वनडे में 38 रन की पारी खेली थी.
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में लगाई छक्कों की झड़ी.
इस मैच में वैभव के अलावा विहान मल्होत्रा ने 74 गेंदों पर 70 रन बनाए जबकि विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने 71 रन का योगदान दिया. वेदांत त्रिवेदी 26 रन बनाकर आउट हुए. भारत के 300 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम जयडेन ड्रेपर के शतक के बावजूद 249 रन ही बना सकी. उसकी ओर से ड्रेपर ने 72 गेंदों पर 107 रन बनाए जिसमें 8 चौके और पांच छक्के शामिल थे. आर्यन शर्मा 38 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से आयुष म्हात्रे ने तीन विकेट लिए वहीं कनिष्क चौहान के खाते में 2 विकेट गए.
उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा
स्टार भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ने भारतीय अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद का यूथ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनके नाम इस समय 41 छक्के हैं, जबकि चंद के नाम 38 छक्के हैं. पहले वनडे में 38 गेंदों में नाबाद पारी खेलने के बाद, सूर्यवंशी दूसरे वनडे में अपने पूरे शबाब पर थे. उन्होंने कप्तान आयुष म्हात्रे के दो गेंदों पर शून्य पर आउट होने के बाद 68 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर दूसरे विकेट के लिए एक मज़बूत साझेदारी बनाई. आर्यन शर्मा ने सूर्यवंशी को आउट करने के लिए एक शानदार कैच लपका, जिससे सूर्यवंशी निराश हो गए, क्योंकि वह बड़े स्कोर के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे थे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें