शाजापुर विधायक ने लोगों को फ्री में चाय पिलाई: भीमावत ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी का जीवन सेवा का प्रतीक है – shajapur (MP) News

शाजापुर विधायक ने लोगों को फ्री में चाय पिलाई:  भीमावत ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी का जीवन सेवा का प्रतीक है – shajapur (MP) News


शाजापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बुधवार शाम 5 से 6 बजे के बीच बस स्टैंड परिसर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम किया गया। भाजपा की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है।

.

कार्यक्रम में शाजापुर विधायक अरुण भीमावत ने स्वयं चाय की सेवा की। उन्होंने सड़क पर खड़े होकर राहगीरों को नि:शुल्क मोदी चाय पिलाई। विधायक को इस तरह जनता के बीच देख लोगों ने भी उत्साह दिखाया।

विधायक भीमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन सेवा का प्रतीक है। उनका व्यक्तित्व समाजसेवा और राष्ट्रहित को समर्पित है। भाजपा सेवा पखवाड़े के जरिए विभिन्न सामाजिक कार्य कर रही है। इससे जनता को सीधा लाभ मिल सके, यही इसका उद्देश्य है।

बस स्टैंड पर आयोजित इस कार्यक्रम को लोगों ने सराहा। उन्होंने इसे सेवा और जनसंपर्क का अनूठा तरीका बताया। कार्यक्रम ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को यादगार बनाया। साथ ही आमजन में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत किया।



Source link