नीमच जिले के ग्राम सावन की सरपंच पत्नी सपना माली ने पति जीवन उर्फ जितेंद्र माली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
.
सपना ने बताया कि 2003 में उनका विवाह हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही पति ने दूसरी महिलाओं से संबंध बनाने शुरू कर दिए। विरोध करने पर पति और उनकी प्रेमिका उन्हें परेशान करने लगे।
पीड़िता ने 16 सितंबर को एसपी को आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि सरपंच पद पर आसीन पति राजनीतिक संरक्षण का दुरुपयोग कर रहे हैं।
स्कीम नंबर 36 ए नीमच में दोनों ने संयुक्त रूप से मकान खरीदा था। बैंक की किस्तें अभी बाकी हैं। सपना का कहना है कि पति जानबूझकर किस्तें नहीं भर रहे। इससे वह आर्थिक तंगी झेल रही हैं।
सपना ने आरोप लगाया कि पति उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हैं। उन्होंने एसपी से पति, उनकी प्रेमिका और ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मकान की किस्तें भरवाने का आग्रह किया है।
सरपंच बोले- कोर्ट में चल रहा तलाक का केस
दूसरी तरफ जितेंद्र माली का कहना है कि उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी लगा रखी है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।