Last Updated:
Asia Cup Final Scenario: एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच फाइनल की रेस रोमांचक हुई. श्रीलंका लगभग बाहर. भारत की स्थिति मजबूत, आज भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला निर्णायक रहेगा.
पाकिस्तान ने भारत से सुपर 4 में हारने के बाद श्रींलका को हराकर हंगामा मचा दिया है. लगातार तीन मैच जीतने के बाद दो हार ने श्रीलंका का टूर्नामेंट में सफर लगभग खत्म कर दिया है. भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी. दोनों टीमों के पास 1 जीत है लिहाजा जो भी बाजी मारेगा उसका फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. हारने वाली टीम के पास एक आखिरी मौका होगा.
फाइनल की रेस हुई मजेदार
इस वक्त अंक तालिका में भारतीय टीम 2 अंक और 0.689 नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को हराने के बाद 2 अंक लेकर 0.226 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. बांग्लादेश की टीम 0.121 नेट रन रेट और 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका अपने दोनों सुपर 4 मैच हारकर लगभग बाहर हो चुका है. आज भारत और बांग्लादेश का मुकाबला एक फाइनल की टीम का नाम पक्का कर देगा.
क्या है फाइनल का समीकरण
वहीं अगर भारतीय टीम आज का मैच हारती है तो उसे आखिरी लीग मैच में श्रीलंका के साथ खेलना है. उससे एक दिन पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला होगा. अगर पाकिस्तान जीता तो भारत को बेहतर नेट रन रेट से जीतकर फाइनल का टिकट हासिल करना होगा. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया तो भारत सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर फाइनल में पहुंच जाएगा. अब अगर पाकिस्तान और भारत दोनों अपना आखिरी मैच हारते हैं तो फाइनल में जाने वाली टीम पर फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें