सागर की धरती से प्रदेश व देश के कई हिस्सों में भेजी गईं प्रतिमाएं – Sagar News

सागर की धरती से प्रदेश व देश के कई हिस्सों में भेजी गईं प्रतिमाएं – Sagar News



भास्कर संवाददाता | सागर 22 सितंबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर शहर में उत्साह चरम पर है। इस बार भी सागर की पहचान बन चुके मूर्तिकार और उनके परिवार द्वारा तैयार की गईं मां दुर्गा की अनूठी प्रतिमाएं प्रदेश और देश के कई हिस्सों में भेजी गई हैं

.

माता के एक हाथ में बच्ची दर्शाई गई है जो “बेटी बचाओ” का संदेश देती है, वहीं दूसरे हाथ में मृत्यु का प्रतीक दिखाकर जीवन और मृत्यु के शाश्वत सत्य को दर्शाया गया है। यह प्रतिमा बालाघाट जिले के बैहर में स्थापित की गई है। .एक प्रतिमा महाराष्ट्र और तीन प्रतिमाएं उत्तर प्रदेश में विराजमान हुईं : इसके अलावा महाराष्ट्र के भुसावल जिले में कालरात्रि स्वरूप की प्रतिमा विराजमान की गई। उत्तर प्रदेश में तीन प्रतिमाएं भेजी गई हैं, जिनमें एक बालस्वरूप, दूसरी भगवान शिव द्वारा मातारानी का शृंगार करते हुए और तीसरी विशेष शृंगार रूप में बनाई गई है। वहीं बैतूल में भी एक अद्भुत प्रतिमा स्थापित की गई है। .पूरा परिवार मिलकर करता है प्रतिमाओं का निर्माण : अमित ने बताया कि वह और उनके चारों भाई मिलकर प्रतिमाओं को तैयार करते हैं। दिन-रात की मेहनत और निष्ठा से बनाई गई ये प्रतिमाएं न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र हैं बल्कि समाज को बेटी बचाओ जैसे संदेश भी दे रही हैं।



Source link