रौन कस्बे के लोग मगरमच्छ देखने पहुंचे।
भिंड जिले के रौन कस्बे में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने नगर परिषद वार्ड क्रमांक दो चिचाई में पुलिया के नीचे मगरमच्छ को देखा। जानकारी के मुताबिक यह मगरमच्छ सिंध नदी से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित कच्चे नाले के जरिए कस्बे तक पहुंच गया।
.
सुबह लोगों ने पुलिया के पास अचानक मगरमच्छ को देखा तो दहशत फैल गई। आसपास से गुजरने वाले लोग भी डर-डरकर निकलने लगे। हलचल बढ़ने पर मगरमच्छ पुलिया के नीचे जाकर छिप गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया।
स्थानीय लोगों में नाराजगी ग्रामीणों ने इस बारे में तुरंत वन विभाग को भी सूचना दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक चार घंटे बीत जाने के बाद भी फॉरेस्ट टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। फिलहाल मगरमच्छ अभी भी पुलिया के नीचे ही मौजूद है और लोग चौकसी में लगे हुए हैं।
लोगों का कहना है कि कस्बे के बीच मगरमच्छ का आना बच्चों और राहगीरों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग तुरंत मौके पर आकर मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर ले जाए, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।