सिर्फ नवरात्रि भर के लिए ऑफर, सिर्फ 49,999 में घर ले जाएं ब्रांड न्यू EV

सिर्फ नवरात्रि भर के लिए ऑफर, सिर्फ 49,999 में घर ले जाएं ब्रांड न्यू EV


Last Updated:

Ola Muhurta Mahotsav: ओला इलेक्ट्रिक ने ‘ओला सेलिब्रेट्स इंडिया’ कैंपेन में ‘मुहूर्त महोत्सव’ शुरू किया, जिसमें 23 सितंबर 2025 से 9 दिन तक स्कूटर और बाइक पर ₹49,999 से छूट मिलेगी.

नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले, भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने ‘ओला सेलिब्रेट्स इंडिया’ कैंपेन के तहत ‘मुहूर्त महोत्सव’ की घोषणा की है, जिसमें स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीदने पर अब तक की सबसे बड़ी छूट दी जा रही है. यह ऑफर सिर्फ 9 दिनों के लिए, 23 सितंबर 2025 से शुरू हुआ है.

इस महोत्सव के तहत, ग्राहक ओला के लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को ₹49,999 की अविश्वसनीय शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी का यह कदम फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री को बढ़ाने और हर भारतीय घर तक वर्ल्ड-क्लास इलेक्ट्रिक व्हीकल पहुंचाने के लक्ष्य से प्रेरित है.

‘मुहूर्त महोत्सव’ के तहत, ओला इलेक्ट्रिक अपने चुनिंदा मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर काम करेगा. कंपनी हर दिन सीमित संख्या में ही यूनिट्स को डिस्काउंटेड कीमत पर बेचेगी. किस समय (मुहूर्त) पर यह ऑफर लाइव होगा, इसकी जानकारी हर सुबह ओला के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर दी जाएगी.

किन मॉडल्स पर मिल रही है भारी छूट?
इस 9-दिवसीय सेल के दौरान, ग्राहकों को इन मॉडल्स पर बंपर छूट मिलेगी:

  • Ola S1 X (2kWh बैटरी): इसकी कीमत ₹49,999 रखी गई है.
    Ola Roadster X (2.5kW मोटर): इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत भी ₹49,999 होगी.
    Ola S1 Pro+ (5.2kWh बैटरी): ये प्रीमियम स्कूटर ₹99,999 में उपलब्ध होगा.
    Ola Roadster X+ (9.1kWh बैटरी): इस पावरफुल बाइक की कीमत भी ₹99,999 रखी गई है.
  • S1 स्कूटर रेंज:
    Gen 3 S1 Pro+: 5.2kWh (₹1,69,999) और 4kWh (₹1,51,999) बैटरी ऑप्शन में आता है.
    Gen 3 S1 Pro: 4kWh (₹1,37,999) और 3kWh (₹1,20,999) में उपलब्ध है.
    Gen 3 S1 X: यह स्कूटर 2kWh (₹81,999), 3kWh (₹94,999) और 4kWh (₹1,03,999) बैटरी पैक में आता है.
    Roadster मोटरसाइकिल रेंज:
    Roadster X+: 4.5kWh (₹1,27,499) में उपलब्ध है.
    Roadster X: 2.5kWh (₹99,999), 3.5kWh (₹1,09,999) और 4.5kWh (₹1,24,999) में आता है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

सिर्फ नवरात्रि भर के लिए ऑफर, सिर्फ 49,999 में घर ले जाएं ब्रांड न्यू EV



Source link