Last Updated:
Ola Muhurta Mahotsav: ओला इलेक्ट्रिक ने ‘ओला सेलिब्रेट्स इंडिया’ कैंपेन में ‘मुहूर्त महोत्सव’ शुरू किया, जिसमें 23 सितंबर 2025 से 9 दिन तक स्कूटर और बाइक पर ₹49,999 से छूट मिलेगी.
इस महोत्सव के तहत, ग्राहक ओला के लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को ₹49,999 की अविश्वसनीय शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी का यह कदम फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री को बढ़ाने और हर भारतीय घर तक वर्ल्ड-क्लास इलेक्ट्रिक व्हीकल पहुंचाने के लक्ष्य से प्रेरित है.
किन मॉडल्स पर मिल रही है भारी छूट?
इस 9-दिवसीय सेल के दौरान, ग्राहकों को इन मॉडल्स पर बंपर छूट मिलेगी:
- Ola S1 X (2kWh बैटरी): इसकी कीमत ₹49,999 रखी गई है.
Ola Roadster X (2.5kW मोटर): इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत भी ₹49,999 होगी.
Ola S1 Pro+ (5.2kWh बैटरी): ये प्रीमियम स्कूटर ₹99,999 में उपलब्ध होगा.
Ola Roadster X+ (9.1kWh बैटरी): इस पावरफुल बाइक की कीमत भी ₹99,999 रखी गई है. - S1 स्कूटर रेंज:
Gen 3 S1 Pro+: 5.2kWh (₹1,69,999) और 4kWh (₹1,51,999) बैटरी ऑप्शन में आता है.
Gen 3 S1 Pro: 4kWh (₹1,37,999) और 3kWh (₹1,20,999) में उपलब्ध है.
Gen 3 S1 X: यह स्कूटर 2kWh (₹81,999), 3kWh (₹94,999) और 4kWh (₹1,03,999) बैटरी पैक में आता है.
Roadster मोटरसाइकिल रेंज:
Roadster X+: 4.5kWh (₹1,27,499) में उपलब्ध है.
Roadster X: 2.5kWh (₹99,999), 3.5kWh (₹1,09,999) और 4.5kWh (₹1,24,999) में आता है.