हरसिद्धि मंदिर: दो दीपमालिकाओं में 1011 दीप करते हैं प्रज्ज्वलित – Ujjain News

हरसिद्धि मंदिर:  दो दीपमालिकाओं में 1011 दीप करते हैं प्रज्ज्वलित – Ujjain News



शारदीय नवरात्रि पर भक्ति चरम पर है। 26/52 शक्तिपीठ माता हरसिद्धि मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। पहले दिन सुबह 4 बजे पुजारी राजू गिरि गोस्वामी ने पूजन कर घट स्थापना की। गर्भगृह में पांच कलश रखे गए। परिसर में नौ दिन तक नवचंडी पाठ और यज्ञ होगा, द

.

मंदिर की दो दीप मालिकाओं में 1011 दीप हैं। संध्या आरती से पहले इन्हें प्रज्वलित किया जाता है। इसके लिए 4 किलो रुई, 60 लीटर तेल लगता है। खर्च करीब 15 हजार रुपए आता है। मंदिर कार्यालय पर 700 रुपए की रसीद के साथ तेल, साड़ी, फल और श्रृंगार सामग्री देनी होती है।



Source link