Last Updated:
लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नशरा संधू ने छह विकेट लेकर वनडे में 100 विकेट पूरे किए, उनके जश्न के इशारे को भारत के खिलाफ हारिस रऊफ के किए गए विवादित इशारे से जोड़कर देखा जा रहा है.
सोमवार को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए संधू ने छह विकेट लिए और वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली सबसे तेज पाकिस्तानी महिला बन गईं. अपने जश्न के हिस्से के रूप में उन्होंने छह उंगलियां उठाईं, जो उनके विकेटों की संख्या को दर्शाती थीं. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर वही फोटो एक जश्न मनाने वाले कैप्शन के साथ साझा की.
दु
हालांकि, रऊफ की हरकतों के विपरीत संधू का इशारा साफ तौर से उनके छह विकेट लेने से जुड़ा था. यह उन्होंने किसी विरोधी खिलाड़ी या टीम को नहीं दिखाया. फिर भी एशिया कप विवाद के तुरंत बाद उनके जश्न का समय ऐसा था कि इसे कई लोगों ने अलग तरीके से देखा. यह चर्चा ऐसे समय में हो रही है जब कई पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने ऑन-फील्ड जश्न के लिए जांच के दायरे में हैं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें