हारिस रऊफ के बाद महिला खिलाड़ी नशरा संधू के इशारे से मचा बवाल

हारिस रऊफ के बाद महिला खिलाड़ी नशरा संधू के इशारे से मचा बवाल


Last Updated:

लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नशरा संधू ने छह विकेट लेकर वनडे में 100 विकेट पूरे किए, उनके जश्न के इशारे को भारत के खिलाफ हारिस रऊफ के किए गए विवादित इशारे से जोड़कर देखा जा रहा है.

पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी नशरा संधू के इशारे से मचा बवाल
नई दिल्ली. एशिया कप में भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने जो हरकत की उसका बदला तो शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने ले लिया. ऑपरेशन सिंदुर को लेकर पाक क्रिकेट की नापाक हरकत को अभी दो दिन नहीं हुआ को महिला क्रिकेटर ने भी ऐसा ही कुछ कर दिया. पाकिस्तान की महिला टीम की स्पिनर नशरा संधू एक दम से चर्चा में आ गई. उन्होंने अपने खास प्रदर्शन का जश्न मनाने के दौरान जो किया वो सुर्खियों में है. उन्होंने जो इशारा किया उसने हासिर रऊफ की याद दिला दी.

सोमवार को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए संधू ने छह विकेट लिए और वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली सबसे तेज पाकिस्तानी महिला बन गईं. अपने जश्न के हिस्से के रूप में उन्होंने छह उंगलियां उठाईं, जो उनके विकेटों की संख्या को दर्शाती थीं. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर वही फोटो एक जश्न मनाने वाले कैप्शन के साथ साझा की.

दु
संधू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “अल्हम्दुलिल्लाह, 100 वनडे विकेट के मील का पत्थर तक पहुंचने और प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार प्राप्त करने के लिए वास्तव में विनम्र हूं. मैं अपने परिवार, टीम के साथियों और सपोर्ट स्टाफ का निरंतर समर्थन के लिए आभारी हूं. आभार और दृढ़ संकल्प के साथ आगे देख रही हूं.”

जहां कई लोगों ने उनके प्रदर्शन की सराहना की वहीं इस इशारे ने हरिस रऊफ की तुलना में विवाद खड़ा कर दिया, जिन्होंने एक दिन पहले एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में भारत के खिलाफ “6-0” और प्लेन-क्रैशिंग इशारे किए थे. कुछ फैंस ने समानताएं देखीं, जिससे ऑनलाइन आलोचना शुरू हो गई.

हालांकि, रऊफ की हरकतों के विपरीत संधू का इशारा साफ तौर से उनके छह विकेट लेने से जुड़ा था. यह उन्होंने किसी विरोधी खिलाड़ी या टीम को नहीं दिखाया. फिर भी एशिया कप विवाद के तुरंत बाद उनके जश्न का समय ऐसा था कि इसे कई लोगों ने अलग तरीके से देखा. यह चर्चा ऐसे समय में हो रही है जब कई पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने ऑन-फील्ड जश्न के लिए जांच के दायरे में हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

हारिस रऊफ के बाद महिला खिलाड़ी नशरा संधू के इशारे से मचा बवाल



Source link