Last Updated:
सेंचुरियन में खेले गए उस मुकाबले में कुल 517 रन बने, 81 चौके-छक्के जड़े गए और टी20 इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज हुआ. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है. वहीं कुछ भारतीय फैंस मानते हैं कि जिस तरह की बल्लेबाजी अभिषेक एंड कंपनी कर रही है उसको देखकर ये लगने लगा है कि कोई भी रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं है.
नई दिल्ली. कुछ तारीखें और उससे जुड़ी तस्वीरें इतिहास बन जाती है और जब जब उस घटना से मिलती जुलती कोई बात होती है तो बरबस वो मैच और वो लम्हां याद आ जाता है. एशिया कप में जिस तरह से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे है बरबस 26 मार्च 2023 को खेला गया वो टी20 मैच जेहन में आ जाता है. यही वो तारीख है जब दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने टी20 क्रिकेट वो इबारत लिखी जो आज भी एक सपना सा लगता है.
सेंचुरियन में खेले गए उस मुकाबले में कुल 517 रन बने, 81 चौके-छक्के जड़े गए और टी20 इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज हुआ. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है. वहीं कुछ भारतीय फैंस मानते हैं कि जिस तरह की बल्लेबाजी अभिषेक एंड कंपनी कर रही है उसको देखकर ये लगने लगा है कि कोई भी रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं है.
सेंचुरियन में खेले गए उस मुकाबले में कुल 517 रन बने, 81 चौके-छक्के जड़े गए और टी20 इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज हुआ. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है. वहीं कुछ भारतीय फैंस मानते हैं कि जिस तरह की बल्लेबाजी अभिषेक एंड कंपनी कर रही है उसको देखकर ये लगने लगा है कि कोई भी रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं है.
कैरेबियाई बल्लेबाजों का कहर
जोहेनिसबर्ग से एक घंटे की दूरी पर बना सेंचुरियन का वो मैदान जो थोड़ा अलग है और अनोखा भी. इसी मैदान पर सीरीज के दूसरे टी20 मैच में कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था. टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 258 रन बनाए. यह वेस्टइंडीज का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.इस मैच के हीरो बने ओपनर जॉनसन चार्ल्स, जिन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में शतक जड़कर वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी का रिकॉर्ड बना डाला था. चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 118 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 11 छक्के शामिल थे. उनके अलावा रोमारियो शेफर्ड 81 गेंद पर नाबाद 41 रन ओर काइल मेयर्स 27 गेंद पर 51 रन ने भी बल्ले से शानदार योगदान दिया.
अफ्रीकन आंधी
259 रन का लक्ष्य देने के बाद वेस्टइंडीज के डगआउट में मस्ती का माहौल था पर उन्हें क्या पता था कि दक्षिण अफ्रीका ने इसे 7 गेंद शेष रहते मैच जीतकर सबको चौंका देंगे. इस मैच में ओपनर क्विंटन डिकॉक नए अवतार में दिखे थे. उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली और फिर महज 43 गेंदों पर शतक ठोक दिया. डिकॉक की पारी ने मैच का रुख पूरी तरह से पलट कर रख दिया था. उनके साथ रीजा हेंड्रिक्स ने भी 28 गेंदों में 68 रन जड़ दिए थे. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही 102 रन ठोक दिए, जो उस वक्त टी20 का नया रिकॉर्ड था. इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम ने भी अपने बल्ले से आग उगलते हुए 21 गेंदों पर 38 रन बना डाले और टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. यह टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा सफल चेज साबित हुआ. इसमैच के बाद कई रिकॉर्ड बने जिनको तोड़ने का सपना कई टीमें देख रही होंगी.
आज की तारीख तक टी20 क्रिकेट में कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं, पर आज तक एक भी मैच ऐसा नहीं हुआ जिसमें सेंचुरियन जैसे कुल 35 छक्के लगे हो और कुल 517 रन बने हो. ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक नहीं कई अभिषेक शर्मा की जरूरत पड़ेगी वो भी मैदान पर केल रही दोनों टीमों को.