IND vs BAN Playing-11: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का चौथा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरेनशनल में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के साथ ही एक बड़ी जानकारी सामने आई. दरअसल, बांग्लादेश की कमान संभाल रहे लिटन दास इस मुकाबले से बाहर हैं. उनकी जगह जेकर अली को भारत के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में टीम की कमान सौंपी गई है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ जेकर अली टॉस करने आए.
क्यों बदलना पड़ा कप्तान?
बांग्लादेश को अपना कप्तान बदलना पड़ा, क्योंकि लिटन दास पूरी तरह फिट नहीं है. जेकर अली ने टॉस के वक्त लिटन को लेकर कहा, ‘वह (लिटन) अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए और दुर्भाग्य से इस महत्वपूर्ण मैच से चूक गए.’ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. जेकर अली ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. मैं उत्साहित हूं और इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. हम एक टीम के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. हम उन्हें कम स्कोर पर रोकने और लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेंगे. पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी लग रही है. टीम में चार बदलाव किए हैं.’
दोनों टीमों की Playing-11
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.