Last Updated:
Indore Crime News: प्रॉपर्टी कारोबारी के पहले हाथ में गोली लगी तो वो भागे, बदमाशों ने पीछकर गोलियां मारीं. इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप है…
इंदौर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बुधवार देर शाम सनसिटी कॉलोनी के गेट के पास बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी मनोज नागर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमले में नागर के पेट और हाथ में तीन गोलियां लगीं, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत बॉम्बे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है.
नागर का भी आपराधिक इतिहास
मनोज नागर का आपराधिक इतिहास लंबा है. खजराना थाने में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिसमें फर्जी कॉलोनियां बनाने और करोड़ों के लेन-देन का विवाद शामिल है. नागर का नाम हिस्ट्रीशीटर बदमाशों से भी जुड़ा रहा है. हाल ही में खजराना से सनसिटी शिफ्ट होने के बाद अवैध प्लॉटिंग को लेकर पुलिस को उनकी कई शिकायतें मिली हैं.
स्पेशल टीम गठित
पुलिस को संदेह है कि यह हमला पुरानी रंजिश या संपत्ति विवाद से प्रेरित है. एसपी ने विशेष टीम गठित कर 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार करने का लक्ष्य रखा है. शहर में बढ़ते अपराध पर व्यापारियों ने चिंता जताई, जबकि प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें