Jabalpur Weather: जबलपुर में मौसम का यू-टर्न! अब सूरज उगल रहा आग, गर्मी से लोग बेहाल…

Jabalpur Weather: जबलपुर में मौसम का यू-टर्न! अब सूरज उगल रहा आग, गर्मी से लोग बेहाल…


Last Updated:

Jabalpur Weather News: जबलपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच गया है. जहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते दिन के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

Jabalpur Weather Update: पूर्वी मध्यप्रदेश सहित जबलपुर में मौसम ने यू-टर्न ले लिया है. जहां कुछ दिन पहले दिन में धूप दोपहर में बादल हो जाने के बाद शाम होते ही बारिश हो रही थी, लेकिन अब नजारा इससे उल्टा हो चुका है. अब दोपहर में चिलचिलाती धूप के साथ ही सूरज आग उगल रहा है, जिसकी गर्मी से राहगीर परेशान हो रहे हैं. वहीं शाम को उमस के चलते फिर से गर्मी का एहसास होने लगा है.

दूसरी तरफ बरगी बांध के 21 में से जिन पांच गेटों को खोला गया था, अब उन्हें भी बंद कर दिया गया है. गेटों के बंद होने के बाद नर्मदा नदी का जल स्तर कम हो चुका है. जहां जबलपुर के गौरीघाट का तट पहले की तरह दिखाई देने लगा है. इतना ही नहीं मां नर्मदा के बीच बने मंदिर में भी मां नर्मदा के दर्शन श्रद्धालुओं को फिर से होने लगे हैं. हाल फिलहाल में गर्मी से तुरंत राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
33 डिग्री के पार पहुंचा पारा…बढ़ी गर्मी
कई दिन से तेज धूप रहने के साथ तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. जिससे काफी ज्यादा गर्मी महसूस हो रही थी. जबलपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच गया है. जहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते दिन के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले में उत्तर-पश्चिमी हवाएं 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं.

तीन दिन बाद होगी बारिश
हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मानसून लौटा नहीं है, अभी नवरात्रि तक बारिश होने के जरूर आसार हैं. लिहाजा जिले में आने वाले दो से तीन दिनों में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. बहरहाल जिले में मानसून सीजन की अभी तक कुल बारिश करीब 46 इंच दर्ज की जा चुकी है.

Vibhanshu Dwivedi

विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक…और पढ़ें

विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

जबलपुर में मौसम का यू-टर्न! अब सूरज उगल रहा आग, गर्मी से लोग बेहाल…



Source link