Last Updated:
Mahakal Mandir Viral Video: महाकाल लोक में एक बार फिर फ़िल्मी गाने पर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. महाकाल लोक में एक युवक फिल्मी गाने पर अर्धनग्न होकर अपनी बॉडी दिखा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर समिति के सहायक प्रसाशक नें क्या कहा जानिए.
दरअसल पूरा मामला महाकाल मंदिर के महाकाल लोक से जुड़ा हुआ है. यहां पर एक युवक ने अर्धनग्न होकर अपनी बॉडी दिखाते हुए रील बनाई है. रील में उसने उन लोगों पर फोकस किया, जो उसकी बॉडी को देखते हुए गुजर रहे थे. इनमें ज्यादातर युवतियां और महिलाएं थीं. ये वीडियो सामने आने पर लोगों के मन मे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जब लोकल 18 की टीम ने महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडीया से इस बारे मे बात की, तो उन्होंने क्या कहा जानिए.
यह विडियो की बात करें तो इंस्टाग्राम पर गोलू बंजारा नाम के अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें करीब एक हफ्ते पहले ही पोस्ट किया गया है. वीडियो में युवक ने सिर्फ केसरिया धोती पहन रखी है. ऊपर कुछ नहीं पहना है. वह महाकाल लोक में खड़े होकर अलग-अलग पोज दे रहा है. जिसका विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सुरक्षाकर्मी रोकने की जगह ले रहे सेल्फी
रोक-टोक के बाद भी लोग महाकाल लोक में रील बना रहे हैं. जबकि लोगों को रील बनाने से रोकने के लिए क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारियों को लगाया गया है. इसके बाद भी वीडियो में गार्ड ही युवक के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं.
दर्शन भगवान के और संस्कृति का ध्यान नही
इस मामले को लेकर कई लोग अपनी राय दें रहे है. जिसमे हिंदू जागरण मंच के अर्जुन भदौरिया ने कहा कि पूर्व में भी कई वीडियो बन चुके हैं. लोगों को हमारी संस्कृति का ध्यान रखना चाहिए. सुरक्षा कर्मचारी होते हुए भी लोग रील बना रहे हैं, मंदिर परिसर में बॉडी बिल्डिंग नहीं करना चाहिए. यह धर्म-संस्कृति का स्थान है. इसे पिकनिक पॉइंट नहीं बनाएं.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें