MP का ये शहर बन गया ‘गोल्डन हब’, 7 लाख टन खनिज निकालने की तैयारी, 100 करोड़ का मिलेगा राजस्व

MP का ये शहर बन गया ‘गोल्डन हब’, 7 लाख टन खनिज निकालने की तैयारी, 100 करोड़ का मिलेगा राजस्व


Last Updated:

Gold and silver mining in Katni: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के इमलिया गांव में 6.5 हेक्टेयर क्षेत्र में सोना-चांदी और अन्य खनिजों की खदान शुरू की जा रही है. मुंबई की कंपनी प्रोस्पेक्ट रिसोर्स मिनिरल्स को 50 साल की लीज मिली है.

मध्यप्रदेश के कटनी जिले की धरती अब सोना-चांदी उगलेगी. दरअसल, कटनी जिले के इमलिया गांव की पहचान अब जल्द ही सुनहरी होने जा रही है, क्योंकि इस गांव में साढ़े 6 हेक्टेयर धरती में खनन कर करीब 7 लाख टन सोना-चांदी सहित मिनरल्स निकाले जाएंगे.

b

यह काम मुंबई की निजी कंपनी प्रोस्पेक्ट रिसोर्स मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड स्लीमनाबाद करेगी. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ 50 साल के लिए करार किया गया है, जहां कटनी जिले को कंपनी से टैक्स के रूप में करीब 100 करोड रुपए से अधिक का राजस्व मिलेगा.

c

हालांकि इसके पहले कटनी जिले में चूना, पत्थर, बॉक्साइट आयरन सहित कई खनिज निकाले जाते रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 6 महीने में मशीन भी लगा दी जाएंगे. इसके बाद खनन का कार्य शुरू हो जाएगा. हालांकि भविष्य में ज्वेलरी निर्माण की यूनिट भी स्थापित की जाएगी. जिससे रोजगार मिलेगा.

d

कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी का कहना हैं मुंबई की कंपनी से खनन को लेकर अनुबंध हुआ हैं. जल्द ही तेजी से कार्य शुरू होगा. यदि खनन में स्वर्ण अच्छा होता हैं, तब ज्वेलरी आदि बनाने की भी यूनिट स्थापित की जाएगी. जिससे रोजगार मिलने के साथ ही जिले को भी बढ़ावा मिलेगा.

e

जानकारों की माने तो मशीनरी लगाने से लेकर जमीनी संबंधी कार्रवाई पूरी होने तक करीब 6 महीने का समय लगेगा. इसके बाद ही खनन का कार्य शुरू हो पाएगा. दरअसल 50 साल के लिए लीज पर यह खदान दी गई है, जहां 6.51 हेक्टेयर क्षेत्र में खनन होगा.

f

गौरतलब है कि खनिज के लिए देशभर में कटनी जिले को माना जाता है. सन 2024-25 में 163 करोड रुपए खनिज से आय हुई थी. वहीं अब स्वर्ण माइनिंग के बाद राजस्व में तेजी से बढ़ोतरी होगी. इसके बाद अब कटनी में एयरपोर्ट बनने की भी उम्मीद बढ़ गई है.

g

बहरहाल यदि सब कुछ अच्छा रहा, तब कटनी ही नहीं मध्यप्रदेश के विकास को पंख लग जाएंगे, जहां नजदीक की जिले जबलपुर सहित कई जिलों में रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी और विकास भी तेजी से होगा.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP का ये शहर बन गया ‘गोल्डन हब’, 7 लाख टन खनिज निकालने की तैयारी



Source link