MP News Live 24 September: सीएम मोहन यादव का मेगा बालाघाट दौरा! धान किसानों के खाते में आएगा सीधा पैसा

MP News Live 24 September: सीएम मोहन यादव का मेगा बालाघाट दौरा! धान किसानों के खाते में आएगा सीधा पैसा


Live now

Last Updated:

MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज का दिन पूरी तरह से जनता को समर्पित करने वाले हैं. सुबह 11 बजे वो भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में खेल महोत्सव की शुरुआत करेंगे. यहां खेलों से जुड़ी गतिविधियों का आगाज़ होगा, जिससे बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने की कोशिश होगी.

इसके बाद दोपहर 12 बजे सीएम जबलपुर होते हुए सीधे बालाघाट पहुंचेंगे. यहां उनका कार्यक्रम बेहद खास रहने वाला है. सबसे बड़ी राहत की खबर उन किसानों के लिए है जो धान की खेती करते हैं. सीएम यादव किसानों को प्रोत्साहन राशि वितरित करेंगे. यानी, किसानों के खाते में सीधा पैसा पहुंचने वाला है, जिससे खेती-किसानी में मदद मिलेगी और त्योहार के मौसम में राहत भी मिलेगी.

बालाघाट की इस यात्रा में मुख्यमंत्री सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं, बल्कि आम जनता के लिए भी बड़ी सौगातें लेकर आए हैं. यहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा. सड़क, पुल-पुलिया, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत होगी, जिससे जिले के लोगों की जिंदगी आसान बनेगी.

homemadhya-pradesh

सीएम मोहन यादव का मेगा बालाघाट दौरा! धान किसानों के खाते में आएगा सीधा पैसा



Source link