Navratri 2025: घर में पूजा के वक्त दिखें ये 7 संकेत, समझ लीजिए देवी-देवता हो गए खुश

Navratri 2025: घर में पूजा के वक्त दिखें ये 7 संकेत, समझ लीजिए देवी-देवता हो गए खुश


Last Updated:

Navratri Puja Path: रोजाना पूजा पाठ से घर में सुख समृद्धि का वास बना रहता है. साथ ही देवी-देवताओं की कृपा से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है. ऐसे में यदि आपकी पूजा सफल हो रही है तो इसके आपको कुछ संकेत मिलने लगते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में….

Navratri Special: हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. देखा जाता है कि हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से ईश्वर की आराधना करता है. हिंदू धर्म में ईश्वर तक अपनी बात पहुंचाने और उनकी कृपा प्राप्ति के लिए पूजा-पाठ को भी उत्तम माना गया है. सुबह-शाम विधिवत रूप से भगवान की पूजा-अर्चना से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार अगर, ऐसे में यदि आपको पूजा के दौरान ये शुभ संकेत मिल सकते हैं, तो इसका अर्थ है कि आप पूजा सफल हो रही है.

अभी नवरात्रि का पर्व चल रहा है. इस दौरान माता की आरधना और पूजा की जा रही है. साथ ही कुछ ही दिनों में दीपावली और भी कई बड़े पर्व आ रहे हैं. पर्व और त्योहार के समय देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. पूजा आराधना हमेशा विधि विधान और सच्चे मन से करनी चाहिए, तभी मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है.

दीपक की लौ– पूजा आराधना के वक्त भगवान या देवी-देवता भक्त की भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं. पूजा के दौरान दीपक की लौ में बनने वाली आकृतियां भी आपको शुभ संकेत देती हैं. दीपक की लौ में फूल, त्रिशूल या फिर चक्र की आकृति दिखने का मतलब है कि आपकी पूजा सफल हुई है. वहीं दीपक की लौ का तेज हो जाना या ऊंची होने का अर्थ भी यही माना जाता है कि भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न हैं.

पूजा के समय आंखों से आंसू- भगवान की भक्ति करते समय या पूजा करते-करते अनायास ही अगर आपकी आंखों से आंसू आने लगें, तो समझ लीजिए कि आपकी पूजा सफल हो रही है और आपको भगवान की कृपा प्राप्त होने वाली है. वहीं आपको पूजा के दौरान अपने घर में सुगंध और ताजगी महसूस होती है, तो इसे भी ईश्वर की कृपा प्राप्ति का संकेत माना जाता है.

भगवान की मूर्ति से फूल गिरना- अक्सर देखा जाता है कि पूजा के दौरान भगवान की मूर्ति या तस्वीर से आपके ऊपर फूल आ गिरते हैं. तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि देवी-देवता आपकी पूजा अर्चना को स्वीकार कर रहे हैं.

पूजा के समय घर पर मेहमान का आना- हिन्दू धर्म में मेहमान को अथिति कहा गया है. पूजा करते समय यदि आपके घर पर मेहमान का आ जाएं, तो यह भी पूजा सफल होने का ही एक संकेत माना जाता है. वहीं अगर पूजा के दौरान आपके घर के सामने सफेद गाय आ जाए, तो यह भी पूजा सफल होने का ही संकेत माना जाता है.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Navratri: घर में पूजा के वक्त दिखें ये 7 संकेत, समझ लें देवी-देवता हो गए खुश



Source link