Live now
Last Updated:
Shardiya Navratri 2025 Day 3 LIVE: शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है. राजधानी के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी और श्रद्धालु विधि-विधान से पूजा, जल अर्पित और हवन कर रह…और पढ़ें
मां चंद्रघंटा की आराधना से मिटेंगे सारे कष्ट
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां चंद्रघंटा की साधना से भक्तों के जीवन से दुख, दरिद्रता और भय दूर हो जाते हैं. मां का यह स्वरूप सौम्यता और शांति का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि मां चंद्रघंटा की कृपा से साधक को अलौकिक शक्ति प्राप्त होती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
नवरात्रि का महत्व केवल धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से भी बहुत बड़ा है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में हर दिन मां दुर्गा के एक विशेष स्वरूप की पूजा होती है. पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी और आज तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जा रही है. आने वाले दिनों में मां कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी.
September 24, 2025 07:51 IST
उज्जैन में दिख रहा नवरात्रि का रंग
उज्जैन में इस बार नवरात्रि का रंग भक्ति और सुरक्षा के संदेश के साथ देखने को मिला. शहर के प्रमुख गरबा पंडालों में महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया.
September 24, 2025 07:49 IST
मैहर में सजा मां शारदा का दरबार
मैहर में मां शारदा का दरबार सजा है. शारदेय नवरात्रि मेले के नौ दिनों के दौरान दूर-दराज से देवी भक्त मैहर पहुंच रहे हैं और मां शारदा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. आज तृतीया है और मां शारदा का श्रृंगार माता चंद्रघंटा के रूप में किया गया है. महाआरती भी आयोजित की गई. आज प्रातःकाल मां शारदा की आरती प्रधान पुजारी पवन महाराज ने की. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.