VIDEO: बांग्लादेश के खिलाफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार ले सकते है कड़े फैसले

VIDEO: बांग्लादेश के खिलाफ  कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार ले सकते है कड़े फैसले


X

VIDEO: बांग्लादेश के खिलाफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार ले सकते है कड़े फैसले

क्रिकेट

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के मैच में दोनों की बल्लेबाजी में मुकाबला नहीं है. भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और 210 की औसत से रन बना रहे हैं. वहीं शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्ट्राइक रेट 158 के आसपास है . बांग्लादेश के दो सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज कप्तान लिटन दास (129 प्लस) और तौहीद ह्र्दय (124 प्लस) के आंकड़े भी दमदार नहीं हैं. बांग्लादेश चाहेगा कि भारत पहले बल्लेबाजी करे और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान के साथ उसके स्पिनर रिशाद हुसैन और आफ स्पिनर मेहदी हसन जल्दी विकेट निकालें. भारत को 150 . 160 रन पर रोकने की दशा में ही बांग्लादेश के लिये कोई उम्मीद बनेगी. उन्होंने 2024 में स्पिनरों की 61 गेंद खेलकर 116 रन बनाये जबकि डॉट गेंद का प्रतिशत 21 . 3 रहा है. इस साल उन्होंने सात पारियों में स्पिनरों की 80 गेंद खेलकर 92 रन बनाये और डॉट गेंदों का प्रतिशत 38 रहा है. तिलक और संजू सैमसन दोनों चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में स्पिनरों को बखूबी खेलना जरूरी है. तिलक की तुलना में रिंकू सिंह स्पिनरों को बेहतर खेल पाते हैं लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन संयोजन में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहता.

homevideos

VIDEO: बांग्लादेश के खिलाफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार ले सकते है कड़े फैसले



Source link