इंडिया A Vs ऑस्ट्रेलिया ए: प्रसिद्ध कृष्णा को सिर में चोट, यश ठाकुर  कन्कशन सब्स्टिट्यूट बने

इंडिया A Vs ऑस्ट्रेलिया ए:  प्रसिद्ध कृष्णा को सिर में चोट, यश ठाकुर  कन्कशन सब्स्टिट्यूट बने


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India A Vs Australia A: Will Prasidh Krishna’s Injury Impact India’s Pace Attack Against West Indies

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रसिद्ध कृष्णा को सिर पर चोट, यश ठाकुर बने कन्कशन सब्स्टीट्यूटलखनऊ में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को सिर पर चोट लगी। यह घटना दूसरे दिन भारत ए की पहली पारी के 39वें ओवर में हुई, जब ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की बाउंसर गेंद को पुल करने की कोशिश में गेंद उनके हेलमेट पर लगी। चोट के बाद मैदानी अंपायरों और मेडिकल टीम ने प्रसिद्ध का अनिवार्य कन्कशन टेस्ट किया, जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी।

उनकी जगह मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने आए। बाद में, जब भारत ए की पारी में सिराज और साई सुदर्शन आउट हुए, तो गुरनूर बरार और यश ठाकुर बल्लेबाजी के लिए आए। यश ठाकुर को प्रसिद्ध कृष्णा के कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में टीम में शामिल किया गया और वह आखिरी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे।

प्रसिद्ध कृष्णा की चोट से चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ी प्रसिद्ध कृष्णा की इस चोट ने भारत की आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चिंता बढ़ा दी है, जो 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है। प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट टीम के लिए एक मजबूत दावेदार हैं, और उनके साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और आकाश दीप जैसे अन्य तेज गेंदबाज भी दौड़ में हैं। उनकी चोट की गंभीरता के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन यह भारत की टेस्ट तैयारियों के लिए एक झटका हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 420 रन बनाए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे दिन की शुरुआत 384/9 से की और उनकी पारी 420 रनों पर समाप्त हुई। भारत ए की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 11 रन बनाकर 8वें ओवर में विल सदरलैंड की गेंद पर विकेटकीपर जोश फिलिप द्वारा कैच आउट हो गए। इसके बाद नारायण जगदीशन (38 रन) और साई सुदर्शन (75 रन) ने शतकीय साझेदारी कर भारत ए की पारी को संभाला।

हालांकि, इन दोनों के अलावा आयुष बदोनी (21 रन) और प्रसिद्ध कृष्णा (16 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए, और भारत ए की पारी 52.5 ओवर में 194 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को शुरुआती झटके दिए। मोहम्मद सिराज, गुरनूर बरार और मानव सुथार ने एक-एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया ए को 16/3 पर ला दिया

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत ने एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीते:2025 में सबसे ज्यादा कैच छोड़े भी, मुस्तफिजुर बांग्लादेश के टॉप टी-20 विकेट टेकर; रिकॉर्ड्स

भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की जीत के साथ एशिया कप के फाइनल में एंट्री कर ली। तीसरी बार टी-20 फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप के फाइनल में भारत ने दूसरी बार जगह बनाई। लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के टॉप विकेट टेकर बन गए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link