जल्दी छुट्टी न मिलने पर शिक्षक और प्रभारी प्राचार्य भिड़े: बालाघाट के नेवरगांव बस स्टैंड पर मारपीट; दोनों पक्षों पर केस दर्ज – Balaghat (Madhya Pradesh) News

जल्दी छुट्टी न मिलने पर शिक्षक और प्रभारी प्राचार्य भिड़े:  बालाघाट के नेवरगांव बस स्टैंड पर मारपीट; दोनों पक्षों पर केस दर्ज – Balaghat (Madhya Pradesh) News


घायल प्रभारी प्राचार्य अस्पताल में एडमिट।

बालाघाट के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरगांव में एक शिक्षक और प्रभारी प्राचार्य के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

.

प्रभारी प्राचार्य नवीन कुमार लोढा ने बताया कि कॉमर्स शिक्षक वीरेन्द्र ब्रम्हें ने स्कूल से जल्दी जाने की अनुमति मांगी थी। अनुमति नहीं मिलने पर वीरेन्द्र ने लालबर्रा बस स्टैंड पर प्रभारी प्राचार्य पर हमला कर दिया।

अध्यापक संघ के अध्यक्ष आशीष बिसेन अस्पताल में प्रभारी प्राचार्य को देखने पहुंचे।

हमले में प्रभारी प्राचार्य के गले, सीने, सर, पीठ और छाती पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष आशीष बिसेन ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कॉमर्स शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दोनों पर मामला दर्ज

लालबर्रा थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने बताया दोनों पक्षों की मेडिकल परीक्षा कराई गई है। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।



Source link