तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत: शहडोल के ब्यौहारी हादसा; एक की पहचान हुई, दूसरे की शिनाख्त बाकी – Shahdol News

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत:  शहडोल के ब्यौहारी हादसा; एक की पहचान हुई, दूसरे की शिनाख्त बाकी – Shahdol News



शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में न्यू बरौंधा तिराहे पर गुरुवार शाम को एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।

.

दोनों युवक ब्यौहारी से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक तेज गति से चल रही थी। न्यू बरौंधा तिराहे के पास बाइक चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया। डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर गए। सिर में चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद मौके पर बनी जाम की स्थिति को पुलिस ने तुरंत नियंत्रित किया।

पुलिस के अनुसार एक मृतक की पहचान बरकछ निवासी महिपाल कोल के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान की कोशिश जारी है। महिपाल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद दूसरे मृतक की पहचान में मदद मिलेगी।



Source link