Last Updated:
Pakistan Asia Cup Final: बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप टी20 के सुपर 4 के करो या मरो मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट पर 135 रन पर रोक दिया था. इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उसे 11 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली. जहां उसका सामना 28 सितंबर को भारत से होगा. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों का आमना सामना फाइनल में होगा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के दम पर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने सुपर चार के मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रन से हराकर भारत के साथ फाइनल में भिड़ंत तय की. भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में रविवार (28 सितंबर) को दुबई में भिड़ेंगी. लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. पाकिस्तान ने 135 रन का स्कोर अपने गेंदबाजों के दम पर बचा लिया और फाइनल का टिकट कटा लिया. एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ेंगी.
पाकिस्तान ने 135 रन बनाए
इससे पहले, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने लगातार दूसरे दिन उमस भरी परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया. बांग्लादेश ने सुपर चार के करो या मरो मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट पर 135 रन पर रोक दिया. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में भारत का सामना करेगी. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने मैच की शुरूआत से शिकंजा कसे रखा.
तस्कीन ने 3 विकेट लिए
तस्कीन अहमद (28/3) की अगुवाई में बांग्लादेश के गेंदबाजों में मैच शुरुआती 12 ओवर में पूरी तरह से शिकंजा कसे रखा। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 18 रन देकर दो जबकि महेदी हसन ने 28 रन देकर दो विकेट लिए. अनुभवी मुस्ताफिजूर रहमान सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने 33 रन देकर एक विकेट लिया. पाकिस्तान की टीम 11वें ओवर में 49 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पायेगी.
मोहम्मद हारिस (23 गेंद में 31), शाहीन शाह अफरीदी (13 गेंद में 19) और मोहम्मद नवाज (15 गेंद में 25) ने उपयोगी पारियों के साथ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फहीम अशरफ नौ गेंद में 14 रन पर नाबाद रहे. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर साहिबजादा फरहान (चार) ने तस्कीन के खिलाफ चौके से खाता खोला लेकिन अगली ही गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर रिशाद को कैच दे बैठे। तस्कीन ने इसके साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 विकेट पूरे किया. सईम अयूब लगातार तीसरी पारी में खाता खोले बगैर ऑफ स्पिनर महेदी का शिकार बने.
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकार एशिया कप फाइनल में बनाई जगह.
फखर, तलत और कप्तान 50 रन से पहले पवेलियन लौट गए थे
फखर जमां (13), हुसैन तलत (तीन) और कप्तान सलमान अली आगा (19) भी टीम के 50 रन पूरे होने से पहले ही पवेलियन लौट गए. हारिस, अफरीदी और नवाज ने इसके बांग्लादेश के क्षेत्ररक्षकों द्वारा मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए बाद में कुछ शानदार छक्के जड़े जिससे टीम आखिरी आठ ओवर में 80 रन जोड़ने में सफल रही.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें