प्रैक्टिस मैच में स्टार बॉलर को लगी चोट, व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा अस्पताल

प्रैक्टिस मैच में स्टार बॉलर को लगी चोट, व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा अस्पताल


Last Updated:

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 से पहले भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी चोटिल हो गई हैं. उन्हें यह चोट बेंगलुरु में बीसीसीआई सीओई में अपने पहले आधिकारिक वार्मअप मैच में लगी. गेंद पर पैर पर लगने के बाद वह गिर पड़ी और बाद में उन्हें व्हीलचेयर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.

अरुंधती रेड्डी विश्व कप से पहले चोटिल हो गई हैं.

नई दिल्ली. भारतीय टीम को महिला विश्व कप से पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार तेज गेंदबाज चोटिल हो गई हैं. अरुंधति रेड्डी को यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान लगी. अरुंधति के पैर पर जब गेंद लगी तब वह दर्द से कराह उठीं. इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स को आउट करने वाली इस तेज गेंदबाज ने 13वें ओवर में हीथर नाइट की गेंद पर रिटर्न कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद अजीब तरीके से उनके बाएं पैर पर लग गई जिसके बाद वह जमीन पर गिर गईं. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने ओवर की शेष दो गेंदें फेंकी.

डॉक्टर तुरंत अरुंंधती  रेड्डी (Arundhati Reddy) को देखने मैदान पर पहुंचे और शुरुआत में उन्हें मैदान से बाहर चलने में मदद करने की कोशिश की. पर फिर इस गेंदबाज के लिए व्हीलचेयर मंगवाई गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि रेड्डी के विश्व कप में भाग लेने पर ‘स्पष्टता का इंतजार’ है. भारतीय टीम को उम्मीद है कि रेड्डी की चोट गंभीर नहीं होगी क्योंकि वह टीम के तेज गेंदबाज़ी विभाग का एक अहम हिस्सा हैं. भारत अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को गुवाहाटी में टूर्नामेंट के पहले दिन सह मेजबान श्रीलंका के खिलाफ करेगा.

इसस पहले, भारत को घरेलू विश्व कप से पहले ही एक बड़ा झटका लग चुका है. जब विशाखापट्टनम में आयोजित ट्रेनिंग शिविर में यास्तिका भाटी की एसीएल में चोट लग गई. भाटिया के जनवरी-फरवरी 2026 में होने वाले महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण तक समय पर ठीक होने की संभावना नहीं है. इस बीच, भारत ने उनकी जगह उमा छेत्री को टीम में शामिल किया है. भाटिया की सर्जरी हो चुकी है और वह अगले महीने की शुरुआत में सीओई में रिहैब के लिए रिपोर्ट करेंगी.

15 खिलाड़ियों में भारत की तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुआई रेणुका ठाकुर कर रही हैं. जिन्होंने लगभग 5 महीने मैदान से बाहर रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज़ में वापसी की थी. मध्यम गति की ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने भारत के इंग्लैंड दौरे के एकदिवसीय मैच में बाहर रहने के बाद से अभी तक कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. अमनजोत को ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय सीरीज के लिए आराम दिया गया था और उसके बाद से वह बेंगलुरु में टीम से जुड़ गई हैं, लेकिन अभ्यास मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं थीं. क्रांति गौड़ भारत की विश्व कप 15 खिलाड़ियों में एकमात्र अन्य तेज गेंदबाज हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

प्रैक्टिस मैच में स्टार बॉलर को लगी चोट, व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा अस्पताल



Source link