Last Updated:
Haris Rauf Saibzada Farhan summoned by ICC: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को आईसीसी ने तलब किया है. बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों की उनके भड़काऊ हावभाव और जश्न मनाने की शिकायत आईसीसी से की है.
नई दिल्ली. बीसीसीआई की शिकायत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को आईसीसी ने सुनवाई के लिए शुक्रवार को बुलाया है. बीसीसीआई ने मैदान पर उनके भड़काऊ हावभाव और जश्न मनाने की शिकायत की थी. बीसीसीआई ने बुधवार को दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आईसीसी को ईमेल मिल गया था. सुनवाई के लिए आईसीसी एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ेगा. आईसीसी इस मामले में सुनवाई करेगी क्योंकि साहिबजादा और रऊफ ने लिखित में इन आरोपों का खंडन किया है.
सूर्यकुमार यादव पर सुनवाई पूरी… फाइनल खेल पाएंगे या नहीं? कितनी हो सकती है सजा
प्रैक्टिस मैच में स्टार बॉलर को लगी चोट, व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा अस्पताल, वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर
पेसर हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को आईसीसी की सुनवाई में अपनी सफाई देनी होगी. अगर वे खुद की हरकतों को सही नहीं साबित कर पाए तो आचार संहिता के तहत उन पर बैन लग सकता है. साहिबजादा ने मैच के बाद कहा था कि उन्हें इस सेलिब्रेशन पर पछतावा नहीं है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें