बैंक मैनेजर को पिस्टल दिखाकर बंधक बनाने वाला गिरफ्तार: अशोकनगर में लोन की किस्त मांगने पर हुआ था विवाद; तालाब किनारे छिपाई थी अवैध पिस्टल – Ashoknagar News

बैंक मैनेजर को पिस्टल दिखाकर बंधक बनाने वाला गिरफ्तार:  अशोकनगर में लोन की किस्त मांगने पर हुआ था विवाद; तालाब किनारे छिपाई थी अवैध पिस्टल – Ashoknagar News


अशोकनगर एसबीआई बैंक मैनेजर से पिस्टल की नोक पर धमकी और मारपीट करने वाले आरोपी जीतेन्द्र रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मैनेजर को आरोपी ने बंधक भी बना लिया था। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था और अपनी अवैध पिस्टल को दियाधरी गांव के पास एक ता

.

कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि अशोकनगर के सेन चौराहा स्थित एसबीआई की एसईएमई शाखा के शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह रावत और उप शाखा प्रबंधक एक ग्राहक जितेन्द्र रघुवंशी से 90 लाख रुपए के सीसी लोन की बकाया किस्त के संबंध में चर्चा के लिए उसके निवास पर पहुंचे थे। कई बार नोटिस मिलने के बावजूद आरोपी भुगतान नहीं कर रहा था।

इसी दौरान आरोपी ने अचानक आगबबूला होकर पिस्टल तान दी, बैंक अधिकारियों से गाली-गलौज और मारपीट की, उनके फोन छीने और तोड़ दिए, तथा उप शाखा प्रबंधक को बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उप शाखा प्रबंधक को मुक्त कराया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

आरोपी ने पिस्टल को तालाब के किनारे जमीन में दफना दिया था।

तालाब के पास दफनाई थी पिस्टल मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजीव मिश्रा ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने रात में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पिस्टल को तालाब के किनारे जमीन में दफना दिया था, जिसे पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 529/25 के तहत धारा 221, 126(2), 351(2), 324(4), 115(2), 296 BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान, उप निरीक्षक अक्षय कुशवाह, भोजराम भगत समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।



Source link