मंदसौर में आज 4 घंटे बिजली कटौती: सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक गांधी चौराहा समेत कई इलाकों में होगा मेंटेनेंस – Mandsaur News

मंदसौर में आज 4 घंटे बिजली कटौती:  सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक गांधी चौराहा समेत कई इलाकों में होगा मेंटेनेंस – Mandsaur News


मंदसौर में मेंटेनेंस कार्य के कारण 25 सितंबर 2025 को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।

.

प्रभावित क्षेत्रों में गांधी चौराहा, अस्पताल रोड, तरण ताल और नगर पालिका शामिल हैं। इसके अलावा फूड जोन मार्केट, बालागंज का कुछ हिस्सा और इंडेन गैस के आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।

पशुपतिनाथ डायग्नोस्टिक, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल और ओल्ड एंड न्यू बुक के आसपास के इलाकों में भी बिजली नहीं रहेगी। दया मंदिर रोड, काला खेत, नयापुरा रोड और जीवागंज में भी कटौती होगी।

धनगर मोहल्ला, जनकुपूरा गणपति मार्ग, अशोक टॉकीज के आसपास और दीपशिखा अपार्टमेंट के क्षेत्र भी प्रभावित रहेंगे। विद्युत विभाग ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।



Source link