Last Updated:
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल का नाम कई सितारों के साथ जुड़ा. लेकिन उनकी शाही घराने से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेट के उभरते सितारे के साथ लव अफेयर्स ने खूब सुर्खियां लूटी. लेकिन मैच फिक्सिंग का आरोप ने इस लव स्टोरी का THE END कर दिया.
नई दिल्ली. बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता सालों से अटूट रहा है. जब कोई क्रिकेटर स्टारडम हासिल करता है, तो उसे फिल्मों और विज्ञापनों में एक्टिंग के ऑफर मिलना स्वाभाविक हो जाता है. यह परंपरा दशकों से चली आ रही है. कई बार इन दोनों क्षेत्रों के सितारों के नाम सुर्खियों में एक साथ नजर आते हैं और इसके पीछे कई कारण होते हैं. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस की एक लंबी लिस्ट है, जिन्होंने क्रिकेटर्स से प्यार हुआ. ऐसी ही एक कहानी है बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और मलयाली मां के बेटे, क्रिकेटर अजय जडेजा की. 1990 के दशक में यह प्रेम कहानी खूब चर्चा में रही थी.

माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की प्रेम कहानी तब शुरू हुई, जब दोनों अपने करियर के शिखर पर थे. यह 1990 का दशक था. एक फोटोशूट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और यहीं से उनके बीच प्यार पनपा. उस समय अजय जडेजा बॉलीवुड में एंट्री की कोशिश कर रहे थे. माधुरी दीक्षित ने अपने सिनेमाई रसूख का इस्तेमाल कर अजय के लिए अवसर तलाशने की कोशिश की थी. लेकिन अजय का करियर उनकी निजी जिंदगी पर भारी पड़ गया.

अजय जडेजा गुजरात के नवानगर रियासत के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनकी मां शान केरल की आलप्पुझा जिले के मुहम्मा पुथनंगडी की रहने वाली थीं. दिल्ली में नौकरी के दौरान शान की मुलाकात अजय के पिता दौलत सिंह से हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली. 1990 के दशक में अजय जडेजा भारत के चर्चित क्रिकेटरों में से एक थे.

दूसरी तरफ माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में 35 साल के शानदार करियर में अपनी जगह बनाई. माधुरी ने ‘खलनायक’, ‘तेजाब’, ‘देवदास’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’, और ‘दिल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया.

1999 में उन्होंने डॉ. श्रीराम नेने से शादी की और अमेरिका चली गईं. 2003 में उनके बेटे अरिन और 2005 में दूसरे बेटे रेयान का जन्म हुआ. शादी और बच्चों के बाद भी माधुरी की खूबसूरती और जवानी की तारीफ आज भी होती है. 1990 के दशक में वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं. इसके अलावा, वह एक प्रशिक्षित कथक नृत्यांगना भी हैं.

अजय जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक थे. 1996 के क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शानदार फील्डिंग आज भी प्रशंसकों को याद है. लेकिन उनके करियर के चरम पर मैच फिक्सिंग का आरोप उनके करियर पर काला धब्बा बन गया. मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ उनका नाम भी इस विवाद में आया.

इस घटना के बाद अजय पर पांच साल का प्रतिबंध लगा, जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने जनवरी 2023 में हटा लिया. लेकिन इस विवाद ने माधुरी के साथ उनके रिश्ते को खत्म कर दिया. 1995 के एशिया कप में अजय का योगदान उल्लेखनीय था.

वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे और प्रसिद्ध क्रिकेटर दुलीप सिंहजी के परिवार से थे, जिनके नाम पर दुलीप ट्रॉफी है. क्रिकेट छोड़ने के बाद अजय ने रियलिटी शो और बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाया.