सतना नगर निगम क्षेत्र में गुरुवार दोपहर सीवर में सफाई के दौरान हादसा हुआ। कृपालपुर इलाके में त्रिवेणी पैलेस के पास सीवर की सफाई के दौरान तीन कर्मचारी मीथेन गैस की चपेट में आ गए।
.
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से तीनों को रेस्क्यू किया गया। त्रिवेणी पैलेस के ठेकेदार सौरभ सिंह और उनके साथियों ने एंबुलेंस से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रस्सी की मदद से कर्मचारियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने एक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। मौत मीथेन गैस से हुई है।
चार दिन में दूसरा हादसा यह चार दिन में दूसरा सीवर हादसा है। इससे पहले क्रिस्तुकुला स्कूल के पास पीसी स्नेहिल कंपनी ने मशीन की जगह मैनुअल सफाई कराते हुए दो कर्मचारियों को सीवर में उतारा था। इस बार कृपालपुर में ऐन विराट कंपनी ने बिना सुरक्षा उपकरणों के तीन लोगों को सीवर में भेजा।
नगर निगम और पुलिस को सूचना दी गई। अधिकारी पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया था। सीवर लाइन की सफाई के दौरान ठेका कंपनियों की लगातार लापरवाही सामने आ रही है। कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।