सावधान! जबलपुर में घूम रही नकली पुलिस, इस तरह उतरवा रहे जेवर, थमा रहे नकली

सावधान! जबलपुर में घूम रही नकली पुलिस, इस तरह उतरवा रहे जेवर, थमा रहे नकली


Last Updated:

Jabalpur News: जबलपुर में इन दिनों एक गैंग एक्टिव है, जिनके निशाने पर महिलाएं और बुजुर्ग हैं. ये लोग खुद को पुलिसकर्मी बताते हैं और लोगों को लूट या चेकिंग का डर दिखाकर गहने उतारकर संभालकर रखने के लिए कहते हैं.

जबलपुर. यदि आप मध्य प्रदेश के जबलपुर की सड़कों पर घूम रहे हैं, तो सावधान हो जाइए क्योंकि जबलपुर में चेकिंग और लूट का भय दिखाकर जेवर उतरवाने वाला गैंग सक्रिय हो गया है. ये लोग खुद के पुलिसकर्मी होने का दावा करते हैं और जेवर उतरवाकर घटना को अंजाम दे देते हैं. हाल ही में 3 से 4 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब जबलपुर पुलिस को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी है. ऐसे अपराधी महिलाओं और बुजुर्गों को टारगेट कर रहे हैं और उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं. शहर में सक्रिय इस गैंग में 5 से 6 सदस्य हैं. ये पहले बाकायदा रेकी करते हैं और उसके बाद घटना को अंजाम देते हैं. आइए जानते हैं, इन ठगों के वारदात को अंजाम देने का तरीका.

इस तरह से ठगी की 3 से 4 घटनाएं जबलपुर में हो चुकी हैं. घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. गिरोह के सदस्य पहले शिकार की रेकी करते हैं और बाइक पर सवार होकर हेलमेट लगाकर घटना को अंजाम देते हैं. ये शातिर बदमाश सुनसान सड़क पर वारदात को अंजाम देते हैं. खासतौर पर ये अपराधी महिलाओं और बुजुर्गों को टारगेट बनाते हैं. वे उन्हें अपना परिचय पुलिसकर्मी बोलकर देते हैं.

‘आगे लूट हो गई है, गहने उतारकर रख लो’
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि गैंग के सदस्य अपने शिकार से यह कहते हैं कि आगे लूट हो गई है या चेकिंग चल रही है, जेवर उतारकर रख लो और अपने ही गैंग के सदस्य को पुलिस अफसर बताकर मिलवाते हैं. इसी दौरान वे जिन गहनों को उतरवाकर रखने के लिए कहते हैं, उन्हीं जेवर को बदल देते हैं. जब शिकार घर जाकर गहने देखता है, तब उन्हें अहसास होता है कि ये गहने तो उनके नहीं हैं और नकली हैं. ठगी की शिकायतों के बाद अलग-अलग टीम बनाई गई हैं, जो शहर में सिविल ड्रेस में तैनात हैं.

पुलिस ने जारी किया नंबर
जबलपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को अलर्ट किया है. पुलिस का कहना है कि जेवर चोरी करने वाले गिरोह के सभी सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने ठगी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने और कंट्रोल रूम के नंबर 0761-2676100 या डायल 112 पर देने की अपील की है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

सावधान! जबलपुर में घूम रही नकली पुलिस, इस तरह उतरवा रहे जेवर, थमा रहे नकली



Source link