सीहोर के ब्लू बर्ड स्कूल में दो दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को पचामा प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान 300 से अधिक छात्राओं ने स्कूल के म्यूजिक बैंड की धुन पर गरबा नृत्य किया।
.
कार्यक्रम से पहले छात्राओं को शिक्षिका ज्योति विश्वकर्मा ने 10 दिनों तक गरबा का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने छात्राओं को तीन प्रमुख स्टेप्स सिखाईं। इन स्टेप्स में कुल 56 काउंट्स शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा और डाइट प्राचार्य अनिता बड़गुजर मौजूद रहीं। डॉ. शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां भी जरूरी हैं। इनसे व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है।
डाइट प्राचार्य अनिता बड़गुजर ने कहा कि बालिकाएं दो घरों को संवारती हैं। यहां सीखी कला वर्तमान और भविष्य के घर में भी उपयोगी होगी। गरबा महोत्सव का समापन शुक्रवार को होगा।
