हारिस रऊफ और साहिबजादा को मिलेगी बदतमीजी की सजा! BCCI ने ICC से की शिकायत

हारिस रऊफ और साहिबजादा को मिलेगी बदतमीजी की सजा! BCCI ने ICC से की शिकायत


दुबई: भारत ने पिछले 21 सितंबर को एशिया कप सुपर-4 मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर्स हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की बदतमीजी और भड़काऊ हरकतों के बाद आईसीसी में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.

मैच रेफरी के सामने हो सकती है पेशी
विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने बुधवार को दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और आईसीसी को ईमेल प्राप्त हो गया है. अगर साहिबजादा और रऊफ इन आरोपों से लिखित रूप में इनकार करते हैं तो उन्हें सुनवाई के लिए आईसीसी एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है.

नियमों के खिलाफ है पीसीबी की शिकायत
पीसीबी का आरोप है कि सूर्या का बयान ‘राजनीतिक’ हैं, हालांकि तकनीकी रूप से यह देखने की जरूरत है कि शिकायत कब दर्ज की गई, ये शिकायत कमेंट के सात दिन के भीतर दर्ज की जानी चाहिए थी.

रऊफ-साहिबाजादा की किस हरकत पर नाराज बीसीसीआई?
21 सितंबर के मैच के दौरान, रऊफ ने इंडियन आर्मी की सैन्य कार्रवाई का मजाक उड़ाने के लिए विमान गिराए जाने का इशारा किया था. भारतीय समर्थकों ने ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाए तो बदले में रऊफ इस तरह की घटिया हरकतों पर उतर आए. मैच के दौरान अपने बॉलिंग स्पैल के दौरान भी हारिस रऊफ ने भारतीय ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को गालियां दीं थीं, जिसका जवाब दोनों युवाओं ने अपने बल्ले से दिया. उसी मैच के दौरान साहिबजादा फरहान ने अपने बल्ले को मशीन गन की तरह इस्तेमाल करते हुए बंदूक चलाने का इशारा करके जश्न मनाया, जिसकी काफी आलोचना हुई थी.

दोनों पर लग सकता है बैन
रऊफ और साहिबजादा दोनों को आईसीसी की सुनवाई में अपनी सफाई देनी होगी. अगर वे खुद की हरकतों को सही नहीं साबित कर पाए तो आचार संहिता के तहत उन पर प्रतिबंध लग सकता है.

IND vs PAK: घटिया हरकत पर उतरीं हारिस रऊफ की बीवी, इंस्टाग्राम पर पार कर दी सारी हदें

PCB हेड नकवी ने ‘X’ पर की घटिया हरकत
आग में घी डालते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और पीसीबी के हेड मोहसिन नकवी ने बुधवार को ‘X’ पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक स्लो-मोशन वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पुर्तगाली दिग्गज यह इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि एक विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जैसा कि रऊफ ने पिछले रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के बीच हुए मुकाबले के दौरान मैदान पर इशारा किया था. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के अलावा अपने देश के ‘गृह मंत्री’ भी हैं और भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के लिए जाने जाते हैं.

क्या मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेगी टीम इंडिया?
एशिया कप की पहली फाइनलिस्ट टीम भारत खिताबी मुकाबले के दौरान एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के साथ मंच साझा करेगी या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष और आईसीसी अध्यक्ष दोनों की नजरों से यह मामला छिपा नहीं है. नकवी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं, ये भी भविष्य के गर्त में छिपा है.



Source link