Last Updated:
IND vs WI Squad 2025: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान हुआ तो कई चौंकाने वाले फैसले सामने आए. मसलन अभिमन्यू ईश्वरन को बिना खिलाए बाहर कर देना.
नई दिल्ली: 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो जाने जा रही घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का आज ऐलान कर दिया गया. शुभमन गिल बतौर कप्तान अपनी दूसरी सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी के चलते टीम को नया उपकप्तान मिला है.
36 साल का प्लेयर बना उपकप्तान
रवींद्र जडेजा को शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम का उपकप्तान बनाया गया है.नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान पंत के पैर में फ्रेक्चर हो गया था. वह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रीहैब से गुजर रहे हैं.