5 करोड़ से होगा गौरी तालाब का सौंदर्यीकरण: अव्यवस्था देख नाराज हुए विधायक, नरेंद्र कुशवाह बोलेः शहर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे – Bhind News

5 करोड़ से होगा गौरी तालाब का सौंदर्यीकरण:  अव्यवस्था देख नाराज हुए विधायक, नरेंद्र कुशवाह बोलेः शहर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे – Bhind News



भिंड शहर के ऐतिहासिक गौरी तालाब के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों की शुरुआत गुरुवार को हो गई। करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले इन कार्यों का शुभारंभ सदर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने किया। इस मौके विशेष तौर पर ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह समेत

.

शुभारंभ समारोह के दौरान अव्यवस्था साफ नजर आई। स्थानीय दलित वार्ड पार्षद संदीप शाक्य को पूरे कार्यक्रम में मंच पर जगह नहीं मिली और वे खड़े ही रहे। इस उपेक्षा को लेकर पार्षद ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शिलान्यास पत्र और कार्यक्रम की सूची में उनका नाम तक शामिल नहीं था। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था न होने से कई लोग खड़े रहे।

इन हालातों को देखकर विधायक नरेंद्र कुशवाह भी मंच से नाराज हुए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। कुशवाह ने भरोसा दिलाया कि शहर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में गौरी सरोवर के एक छोर को सुंदर बनाया गया है, अब दूसरे छोर का भी विकास होगा।

विधायक ने यह भी कहा कि गौरी तालाब पर पुल निर्माण से इस सौंदर्यीकरण कार्य को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि विकास कार्यों में सहयोग करें और शहर की खूबसूरती बढ़ाने में भागीदार बनें।

हालांकि, अव्यवस्था और पार्षद की अनदेखी ने कार्यक्रम की चमक फीकी कर दी। इसके बावजूद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि 5 करोड़ की राशि से गौरी सरोवर एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा और शहर की पहचान को नई ऊंचाई मिलेगी।



Source link