594 इंटरनेशनल मैच अनुभवी दिग्गज बन RR का नया हेड कोच, द्रविड़ की लेगा जगह

594 इंटरनेशनल मैच अनुभवी दिग्गज बन RR का नया हेड कोच, द्रविड़ की लेगा जगह


Last Updated:

Rajasthan Royals New Head Coach: राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच पद से हटने के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स (RR) में कोचिंग स्टाफ की कमान संभालने के लिए मुख्य भूमिका में वापसी करेंगे.

Rajasthan Royals

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ के अचानक हेड कोच पोजिशन से इस्तीफे के बाद से राजस्थान रॉयल्स को एक ऐसे शख्स की तलाश थी, जो न सिर्फ पूरी टीम को संभाल सके, बिलकुल अनुभवी प्लेयर्स और युवा जोश के बीच सामंजस्य भी बिठा सके. ये खोज अब एक ऐसे दिग्गज पर जाकर खत्म हुई है, जिसके पास 404 वनडे, 134 टेस्ट और 56 टी-20 इंटरनेशनल के साथ-साथ 71 आईपीएल मैच का भी अनुभव है.

संगाकारा दोबारा बने हेड कोच
जी हां! ठीक वैसे ही हुआ, जिसका अनुमान लगाया जा रहा था. राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने एकबार फिर कुमार संगाकारा पर भरोसा जताया है. साल 2021 से RR फ्रैंचाइजी के डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट की पोजिशन निभा रहे थे. राहुल द्रविड़ से पहले, हेड कोच की जिम्मेदारी भी संगाकारा के ही पास थी.

कुमार संगाकारा

वर्ल्ड चैंपियन कोच थे द्रविड़
2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे राहुल द्रविड़ फिर 2014 और 2015 में मेंटॉर थे. 2024 में अपनी कोचिंग में भारत को टी-20 विश्व कप जिताने के तुरंत बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपना हेड कोच बना लिया था. द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट तो लंबा था, लेकिन उनका कार्यकाल छोटा रहा, जो एक ही सीजन के बाद खत्म हो गया. 14 मैच में टीम सिर्फ चार मैच ही जीत पाई.

संगाकारा का कोचिंग रिकॉर्ड शानदार
कुमारा संगाकारा की देखरेख में ही संजू सैमसन की अगुवाई वाली फ्रैंचाइजी ने चार सीजन में दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई. 2008 के ओपनिंग सीजन में चैंपियन बनने के बाद टीम ने पहली बार 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया. आरआर अगले सीजन में फिर प्लेऑफ में पहुंची, जहां उन्हें क्वालीफायर 2 में हार का सामना करना पड़ा.

पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़

क्या हैं संगाकारा के सामने चैलेंज?
संगकारा की सबसे बड़ी प्राथमिकता आरआर की कप्तानी को लेकर होगी क्योंकि सैमसन ने फ्रैंचाइजी से 2025 सीजन के बाद उन्हें रिलीज करने का अनुरोध किया है. ऐसा माना जा रहा है कि 30 वर्षीय सैमसन ने फ्रैंचाइजी से कहा है कि वह बदलाव चाहते हैं और इसलिए उन्हें रिलीज किया जाए. 2025 सीजन की शुरुआत में ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सैमसन केवल नौ मैच ही खेल पाए. आरआर के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सैमसन 2025 की मेगा नीलामी से पहले 18 करोड़ रुपये पर रिटेन किए गए छह खिलाड़ियों में शामिल थे.

कैसा होगा संगाकारा का नया कोचिंग स्टाफ?
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आरआर पूर्व भारतीय बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को असिस्टेंट कोच के रूप में बनाए रखेगा. न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के गेंदबाजी कोच बने रहने की संभावना है. बॉन्ड 2024 में मुंबई इंडियंस से आरआर में आए थे जबकि राठौड़, रवि शास्त्री और द्रविड़ के कार्यकाल में भारत के सहायक कोच थे. वह 2025 से पहले ही टीम में शामिल हो गए. ऐसा माना जा रहा है कि पहले आरआर में संगकारा के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा रहे ट्रेवर पेनी और सिद्धार्थ लाहिड़ी की वापसी होने वाली है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

594 इंटरनेशनल मैच अनुभवी दिग्गज बन RR का नया हेड कोच, द्रविड़ की लेगा जगह



Source link