CBSE Board Exam 2026 New Rule: इस बार बोर्ड परीक्षा में क्या-क्या नया है?
सीबीएसई ने इस बार अपनी पुरानी रणनीति को बदल दिया है. स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस और मेंटल प्रेशर को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं दोनों के लिए नया प्लान बनाया है.
CBSE Class 10th Board 2026 Exams: 10वीं की परीक्षा अब दो बार
CBSE Board 12th Class 2026 Exams:12वीं की परीक्षा एक बार
सीबीएसई 12वीं के स्टूडेंटस के लिए अभी भी पुराना नियम है.12वीं की परीक्षाएं सिर्फ एक बार होंगी जो 17 फरवरी 2026 से शुरू होगी. इसमें दोबारा कोई चांस नहीं मिलेगा तो 12वीं स्टूडेंट्स को एक ही बार में परीक्षा देनी होगी.
CBSE Board Result 2026:रिजल्ट कब आएगा?
रीपिट और इम्प्रूवमेंट का ऑप्शन
अगर आप पहली परीक्षा में 3 या ज्यादा सब्जेक्ट्स में फेल हो जाते हैं या अनुपस्थित पाए जाते हैं तो Essential Repeat कैटेगरी में चले जाएंगे. ऐसे में मई वाली परीक्षा नहीं दे पाएंगे और अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन अगर 2-3 सब्जेक्ट्स में स्कोर बेहतर करना है तो मई में ट्राई कर सकते हैं.सीबीएसई के कंट्रोलर संयम भारद्वाज की ओर से कहा गया है कि पहला चांस फरवरी में जरूरी है,दूसरा मई में वैकल्पिक है.स्टूडेंट्स को विज्ञान, मैथ्स, सोशल साइंस और लैंग्वेज में से 3 सब्जेक्ट्स में इम्प्रूवमेंट का मौका मिलेगा.
10वीं की दो बार परीक्षा से स्टूडेंट्स को क्या फायदा?
12वीं वालों के लिए क्या खास?
12वीं स्टूडेंट्स के लिए अभी तक एक ही चांस है जो 17 फरवरी 2025 से शुरू होगी, लेकिन CBSE का फोकस 10वीं पर ज्यादा है ताकि बेसिक लेवल पर मजबूती आए.12वीं वालों को अभी से मेहनत करनी होगी, क्योंकि दोबारा मौका नहीं मिलेगा.