Diabetes Control Tips: इंसुलिन का पौधा! लिवर-किडनी की रक्षा के साथ करे डायबिटीज कंट्रोल, पैनक्रियाज़ को भी बनाता मजबूत

Diabetes Control Tips: इंसुलिन का पौधा! लिवर-किडनी की रक्षा के साथ करे डायबिटीज कंट्रोल, पैनक्रियाज़ को भी बनाता मजबूत


Last Updated:

Insulin Plant Health Benefits: डायबिटीज़ से जूझ रहे मरीजों के लिए अब एक प्राकृतिक सहारा तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर इंसुलिन का पेड़ न सिर्फ ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है बल्कि पाचन शक्ति, रोग प्रतिरोधक क्षमता और शरीर के आंतरिक अंगों को भी मजबूत बनाता है.

शिवांक द्विवेदी, सतना: डायबिटीज़ से जूझ रहे मरीजों के लिए इंसुलिन का पेड़ किसी संजीवनी से कम नहीं है. इसकी खासियत यही नहीं कि यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है बल्कि ये लिवर, किडनी और पैनक्रियाज़ को भी मजबूत बनाता है. यही कारण है कि लोग अब इसे अपने घरों और बगीचों में लगाने की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि नियमित रूप से इसके पत्तों का उपयोग करने से डायबिटीज़ समेत कई बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है.

वैभव फार्म्स में हो रही खेती
लोकल 18 से बातचीत में हाईटेक फार्मर आलोक शुक्ला ने बताया कि वे अपने वैभव फार्म्स में इस पौधे की बड़े स्तर पर खेती कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह पेड़ खासकर डायबिटिक पेशेंट्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. रिसर्च में पाया गया है कि इसकी पत्तियां ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के साथ-साथ पाचन शक्ति को भी मजबूत करती हैं. यही नहीं इसमें एंटीऑक्सीडेंट, सूजन-रोधी, जीवाणुरोधी, मूत्रवर्धक और कैंसर-रोधी गुण भी पाए जाते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं.

आसान तरीके से उग सकता है पौधा
इस पौधे की एक और खासियत यह है कि इसे उगाना बेहद आसान है. इसे धूप या आंशिक छाया वाले स्थान पर लगाया जा सकता है और बस नियमित पानी देने की जरूरत होती है. यह गमले और जमीन दोनों में पनप सकता है. इसके बीज या कटिंग यानी कलम से नए पौधे तैयार किए जा सकते है. बीज से अंकुरित होने में कुछ हफ्तों से लेकर एक महीने का समय लगता है जबकि पूरी तरह विकसित पौधा तीन से साढ़े तीन फीट तक ऊंचा हो सकता है. बाजार में इंसुलिन के पत्तों की भारी मांग है. इसका दाम 2000 से 3000 रुपये किलो तक पहुंच चुका है.

अगर कोई व्यक्ति सुबह खाली पेट दो से तीन पत्तियां लेकर 200-250 एमएल पानी में काढ़ा बनाकर सेवन करे तो डायबिटीज़ को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. आलोक शुक्ला ने मुस्कुराते हुए बघेली अंदाज़ में कहा कि बघेलखंड में सालान से एहिन का सेवन कर के लोग कैयाक रोग का उपचार कर लेत रहे. यानी यह पौधा कोई नया चमत्कार नहीं बल्कि पारंपरिक इलाज का हिस्सा रहा है. आज विज्ञान भी इसके फायदों को मान रहा है और यही वजह है कि इंसुलिन का पेड़ अब आधुनिक खेती और स्वास्थ्य दोनों का अहम हिस्सा बनता जा रहा है.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इंसुलिन का पौधा! लिवर-किडनी की रक्षा के साथ करे डायबिटीज कंट्रोल

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link