क्या करुण नायर को मिलेगा एक और मौका?
करुण नायर को आठ साल बाद भारतीय टीम में मौका मिला था. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर वह बुरी तरह फ्लॉप रहे. नायर ने चार टेस्ट खेले, जिनमें उन्होंने आठ पारियों में सिर्फ 25 से थोड़ी ज्यादा की औसत से सिर्फ 205 रन बनाए. ऐसे में मौजूदा सीरीज में उनकी जगह तय नहीं मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि 33 वर्षीय खिलाड़ी की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है.
कुछ दिन पहले लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ शानदार 150 रनों की पारी खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं. पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा रहे पडिक्कल लंबे समय बाद वापसी के लिए तैयार हैं.
इंजर्ड ऋषभ की जगह ध्रुव जुरेल
करुण नायर के अलावा इंग्लैंड सीरीज में खेलने वाली टीम में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के दौरान अपने दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर वाले ऋषभ पंत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और वह अभी भी टीम से बाहर रहेंगे. फिलहाल वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और केएल राहुल टॉप ऑर्डर में हो सकते हैं. ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी प्लेयर्स का नाम हो सकता है. सारे स्पिन ऑलराउंडर्स हैं. साथ में कुलदीप यादव भी स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं.
भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, , नीतीश रेड्डी और एन. जगदीशन
कब-कब और कहां होंगे दो टेस्ट मैच
टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच होगा जबकि दूसरा टेस्ट अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.