MP के इस गांव में मकान बना पानी का झरना! नल नहीं, दीवारों से बह रही है धाराएं, लोग हैरान

MP के इस गांव में मकान बना पानी का झरना! नल नहीं, दीवारों से बह रही है धाराएं, लोग हैरान


Last Updated:

MP Smachar Today: नरसिंहपुर जिले के हर्रई गांव में योगेंद्र लोधी के घर की दीवारों और फर्श से अचानक पानी निकलने लगा है. यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. लगातार बारिश और बढ़ते जलस्तर को इसकी वजह माना जा रहा है.

दीवारों से पानी का उफान
Madhya Pradesh News: नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के हर्रई गांव में एक अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ योगेंद्र लोधी के मकान की दीवारों और फर्श से अचानक पानी निकलने लगा है. आमतौर पर लोग कुएँ, बोरवेल या झरनों से पानी निकलते देखते हैं, लेकिन यहाँ पूरे घर की दीवारों से पानी रिस रहा है. इस अनोखी घटना ने पूरे गांव में हलचल मचा दी है और लोग इसे देखकर हैरान हैं.

योगेंद्र लोधी के घर में पानी के रिसाव के कारण उनका खाने-पीने का सामान, कपड़े और घर का जरूरी सामान खराब हो गया है. हालात से निपटने के लिए योगेंद्र ने कमरे के एक कोने में गड्ढा खोदा और उसमें 3 एचपी की सबमर्सिबल मोटर लगाई. इस मोटर की मदद से वे दिन में दो से तीन बार पानी बाहर निकालते हैं, लेकिन फिर भी पानी का रिसाव रुक नहीं रहा. कमरे धीरे-धीरे पानी से भर जाते हैं, जिससे परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गांव के जानकार लोगों का मानना है कि क्षेत्र में हुई तेज और लगातार बारिश के कारण जमीन के नीचे का पानी (वाटर लेवल) इतना ऊपर आ गया है कि वह दीवारों और फर्श से रिसने लगा है. बारिश ने इलाके में जलस्तर को इतना बढ़ा दिया कि मकान की नींव तक पानी पहुँच गया. इस वजह से दीवारों और फर्श से पानी रिसकर घर के अंदर आने लगा. यह स्थिति न केवल योगेंद्र के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक नई और अजीब समस्या बन गई है.

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग योगेंद्र के घर जाकर इस अजूबे को देख रहे हैं और अपनी हैरानी जता रहे हैं. कुछ लोग इसे प्रकृति का अनोखा करिश्मा मान रहे हैं, तो कुछ इसे बारिश और जलस्तर की समस्या से जोड़कर देख रहे हैं. इस स्थिति ने न केवल योगेंद्र के परिवार को परेशान किया है, बल्कि पूरे गांव में एक नई बहस छेड़ दी है. लोग इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.

यह घटना हमें प्रकृति और पर्यावरण के बदलावों पर ध्यान देने के लिए मजबूर करती है. लगातार बारिश और बढ़ते जलस्तर जैसी समस्याएँ अब ग्रामीण इलाकों में भी नई चुनौतियाँ खड़ी कर रही हैं. योगेंद्र जैसे लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन को इस दिशा में जल्द कदम उठाने की जरूरत है, ताकि ऐसी समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP के इस गांव में मकान बना पानी का झरना! नल नहीं, दीवारों से बह रही है धाराएं



Source link